अपडेटेड 20 December 2023 at 20:03 IST

ICC Ranking: शुभमन गिल से छीनी नंबर-1 की कुर्सी, इस भारतीय खिलाड़ी का भी नुकसान, देखें लिस्ट

ICC Ranking: टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल आईसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर फिसल गए हैं।

Follow : Google News Icon  
Shubman Gill
Shubman Gill | Image: AP

ICC Ranking: टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे शुभमन गिल (Shubman Gill) वर्ल्ड कप 2023 के दौरान आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC ODI Ranking) में टॉप पर पहुंच गए थे। स्टार ओपनिंग बल्लेबाज ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की बादशाहत को खत्म किया था, लेकिन अब वो दोबारा नंबर-2 पर पहुंच गए हैं। बुधवार को ICC ने ताजा रैंकिंग जारी की जिसके मुताबिक बाबर 824 पॉइंट्स के साथ नंबर-1 एकदिवसीय बल्लेबाज बन गए हैं, वहीं गिल 810 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं।

खबर से जुड़ी 3 अहम बातें

  • ICC ने जारी की ताजा रैंकिंग 
  • दूसरे नंबर पर खिसके गिल, बाबर फिर नंबर-1 
  • भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई की बादशाहत खत्म

ICC ODI Ranking में गिल को नुकसान, बाबर बने नंबर-1

आईसीसी ने जो रैंकिंग जारी की है उसमें टॉप 10 वनडे बल्लेबाजों की लिस्ट में तीन भारतीय खिलाड़ियों का नाम शामिल है। दिलचस्प बात ये है कि ये तीनों स्टार बल्लेबाज साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रहे एकदिवसीय सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। शुभमन गिल दूसरे नंबर पर हैं, वहीं स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा क्रमश तीसरे और चौथे स्थान पर बने हुए हैं।

रवि बिश्नोई की बादशाहत खत्म 

पिछले हफ्ते आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंचे भारतीय स्पिनर रवि विश्नोई को भी नुकसान हुआ है। अब इंग्लैंड के अनुभवी स्पिनर आदिल राशिद इस स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं बैटिंग में सूर्यकुमार यादव की बादशाहत कायम है। टी20 रैंकिंग में टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट में सूर्या के साथ ऋतुराज गायकवाड़ भी शामिल हैं।

टेस्ट में अश्विन टॉप पर कायम 

टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो टॉप1- बल्लेबाजों की लिस्ट में रोहित शर्मा के रूप में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। हिटमैन नंबर-10 पर मौजूद हैं, वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन पहले स्थान पर हैं। गेंदबाजी में भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टॉप पर कायम हैं, वहीं रवींद्र जडेजा चौथे स्थान पर हैं। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: 'IPL में भारतीय खिलाड़ियों के साथ अन्याय', स्टार्क को मिली मोटी रकम तो क्यों भड़के पूर्व क्रिकेटर


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 20 December 2023 at 20:03 IST