अपडेटेड 9 May 2025 at 09:40 IST

भारत ने मिसाइल और ड्रोन दागकर पाकिस्तान को किया बर्बाद, बाबर आजम को आ गई जिन्ना की याद, बौखलाकर ये क्या बोल दिया?

India-Pakistan Tension: शानदार डिफेंस के बाद भारत ने पाकिस्तान को आक्रामक तेवर दिखाया तो बाबर आजम को जिन्ना की याद आ गई।

Follow : Google News Icon  
Babar Azam remembers muhammad ali jinnah thoughts as operation sindoor devastated Pakistan ind pak tension
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बाबर आजम को आई जिन्ना की याद | Image: AP

Babar Azam On India-Pakistan Tension: पहलगाम में बेगुनाह पर्यटकों को बेरहमी से मारने वाले आतंकियों का हिसाब हो चुका है। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में घुसकर 9 आतंकी अड्डे को तहस-नहस कर दिया। 7 मई को भारतीय सेना द्वारा लॉन्च किए गए इस ऑपरेशन में 70 से अधिक आतंकवादी मिट्टी में मिल गए। इसके एक दिन बाद ही पाकिस्तान ने भारत के 15 अलग-अलग शहरों पर ड्रोन और मिसाइल से हमला करने की कोशिश की और अपने मंसूबे को साफ कर दिया कि वो आतंकवादियों के खिलाफ नहीं बल्कि उनके साथ खड़े हैं। भारतीय सेना ने भी ईंट का जवाब पत्थर से दिया। एक भी पाकिस्तानी ड्रोन भारत की जमीन तक नहीं पहुंच सका और पाक के लगभग 50 ड्रोन को Indian Defence System ने हवा में नष्ट कर दिया।

शानदार डिफेंस के बाद भारत ने पाकिस्तान को आक्रामक तेवर भी दिखाए और कुछ ही देर में लाहौर, इस्लामाबाद सहित कई शहरों में भारतीय मिसाइल और ड्रोन बरसने लगे। भारत की सैन्य ताकत का एक छोटा नमूना देखकर ही पाकिस्तान के पसीने छूट गए हैं। आलम ये है कि उनके स्टार क्रिकेटर बाबर आजम को जिन्ना की याद आ गई है।

बाबर आजम को आई जिन्ना की याद

भारत-पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर तनाव की स्थिति देखकर बाबर आजम घबरा गए हैं। डर इतना है कि उन्हें मुहम्मद अली जिन्ना की याद आ गई है। बाबर ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है।

बाबर आजम ने मुहम्मद अली जिन्ना के एक पुराने बयान को यादकर ये बताने की कोशिश की है, लेकिन उन्हें ये बयान तब याद आया है जब पाकिस्तान में भारतीय मिसाइलों और ड्रोन ने हड़कंप मचा दिया है। उनके मुल्क के लोग डरे और सहमे हुए हैं। बाबर ने लिखा, ''दुनिया में ऐसी कोई ताकत नहीं जो पाकिस्तान को खत्म कर दे।''

Advertisement
fallback
बाबर आजम ने शेयर किया जिन्ना का बयान


अब यूएई में खेले जाएंगे PSL 2025 के मुकाबले

भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव के कारण पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 10वें संस्करण को यूएई में शिफ्ट कर दिया गया है। आखिरी आठ मैच - जो पहले रावलपिंडी, मुल्तान और लाहौर में होने थे, अब UAE में खेले जाएंगे। बता दें कि गुरुवार (8 मई) को रावलपिंडी में पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स के बीच होने वाला मैच भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे सीमा तनाव के कारण स्थगित कर दिया गया। इसके बाद, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और पीएसएल हितधारकों के बीच विचार-विमर्श के बाद टूर्नामेंट को स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया।

इसे भी पढ़ें: ऐसा जवाब देंगे जिसे पाकिस्तान कभी नहीं भूलेगा... दुश्मनों के खिलाफ सहवाग की दहाड़, धवन-हरभजन ने भी भरी हुंकार

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 9 May 2025 at 09:40 IST