अपडेटेड 29 December 2023 at 16:52 IST
IND vs SA: पहले टेस्ट में मिली हार तो खुली आंख! अचानक टीम इंडिया में इस खिलाड़ी की एंट्री
Avesh Khan Added To Team India: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया में बड़ा बदलाव हुआ है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Avesh Khan Added To Team India: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया में बड़ा बदलाव हुआ है। सेंचुरियन में शर्मनाक हार के बाद टीम में युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की एंट्री हुई है। हैरान करने वाली बात ये है कि चयनकर्ताओं ने उनका चयन एक मैच में पटखनी खाने के बाद किया है।
खबर से जुड़ी 3 अहम बातें
- टीम इंडिया में आवेश खान की एंट्री
- मोहम्मद शमी की जगह टीम में किया गया शामिल
- भारत-साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से होगा
टीम इंडिया में आवेश खान की एंट्री
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा था। स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी घुटने में तकलीफ की वजह से बाहर हो गए। हालांकि, इसके बाद चयनकर्ताओं ने सेंचुरियन टेस्ट में कोई बदलाव करने का फैसला नहीं किया। अब जब पहले टेस्ट में भारतीय टीम को करारी शिकस्त मिली है तो युवा पेसर आवेश खान को टीम में जगह दी गई है।
बता दें कि आवेश खान ने अभी तक भारत के लिए टेस्ट मैच नहीं खेला है, लेकिन वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई एकदिवसीय श्रृंखला का हिस्सा थे, जहां उन्होंने तीन मैचों में छह विकेट लिए थे। पहले वनडे में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 27 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे।
साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना टूटा
सेंचुरियन टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया का सपना टूट गया। भारत ने अभी तक साउथ अफ्रीका को उनकी धरती पर टेस्ट सीरीज नहीं हराया है। दो मैचों की सीरीज में रोहित एंड कंपनी 1-0 से पिछड़ गई है और अब दूसरा मैच जीतकर भी वो शृंखला पर कब्जा नहीं जमा पाएगी। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच केप टाउन में 3 जनवरी से शुरू होगा।
Advertisement
इसे भी पढ़ें: ना चौका ना नो बॉल, फिर ऑस्ट्रेलिया को कैसे मिले 5 रन? पाकिस्तान की फील्डिंग देख सिर पकड़ लेंगे-VIDEO
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 29 December 2023 at 16:18 IST