अपडेटेड 4 December 2024 at 23:05 IST

'मुझे उम्मीद है कि वो...', एडिलेड टेस्ट से पहले लियोन का मिचेल मार्श को लेकर बड़ा दावा

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन ने उम्मीद जताई की हरफनमौला मिचेल मार्श भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में गेंदबाजी करेंगे।

Follow : Google News Icon  
Nathan Lyon
Nathan Lyon | Image: AP

AUS v IND: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन ने उम्मीद जताई की हरफनमौला मिचेल मार्श भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में गेंदबाजी करेंगे और अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह कुछ अतिरिक्त ओवर करने के लिए तैयार रहेंगे।

मार्श बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पांच मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट में चोटिल हो गये थे। मार्श ने इस मैच में 19.3 ओवर गेंदबाजी की थी।  भारत ने इस मैच को 295 रन से जीता था।

ऑस्ट्रेलिया ने मार्श के विकल्प के तौर पर हरफनमौला ब्यू वेबस्टर को टीम में शामिल किया है लेकिन ऐसा लग रहा है कि मार्श एकादश में अपनी जगह बनाये रखेंगे।

लियोन ने बुधवार को कहा, ‘‘ ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि हम मिचेल मार्श को गेंदबाजी करते हुए देखेंगे।’’

Advertisement

उन्होंने कहा ‘‘ मुझे बाइसन (मार्श) की फिटनेस की चिंता नहीं है। उसने जब से टेस्ट टीम में वापसी की है तब से वह हमारे लिए शानदार रहा है। वह एशेज के दौरान लीड्स में वापसी करने के बाद दबदबा कायम करने में सफल रहा है। अगर जरूरत हुई तो मुझे उसके ओवरों को पूरा करने में कोई परेशानी नहीं होगी।’’

टीम में हरफनमौला खिलाड़ी की गैरमौजूदगी में भी लियोन ने अतीत में गेंदबाजी में अतिरिक्त जिम्मेदारी उठाई है।

Advertisement

इस 37 साल के गेंदबाज ने कहा, ‘‘मैं टीम में अपनी योजना को लेकर पूरी तरह से स्पष्ट हूं। अगर कुछ अतिरिक्त ओवर डालने का मौका मिलता है तो इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। मैं इस तरह के मौके का फायदा उठाना चाहता हूं।’’

टेस्ट में 500 से ज्यादा विकेट लेने वाले लियोन का एडिलेड ओवल मैदान पर शानदार रिकॉर्ड है। उन्होंने यहां 13 मैचों में 25.26 की औसत से 63 विकेट लिये है। इसमें से सात मैच दिन-रात्रि रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि यह स्पिनरों के लिए शानदार स्थल है। डेमियन (मुख्य क्यूरेटर) यहां ऐसी पिच तैयार करते है जिसमें स्पिनरों के लिए भी काफी कुछ हो। यहां बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए चुनौती होती है। यह दुनिया की सर्वश्रेष्ठ पिचों में से एक है।’’

मेजबान टीम ने पर्थ में बहुत खराब प्रदर्शन किया और इस तरह पांच मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है। लियोन को हालांकि उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया वापसी करेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘हमे उस हार के विश्लेषण करने का पूरा समय मिला। पर्थ में हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया। पांच टेस्ट मैचों की टेस्ट श्रृंखला की खूबसूरती यह है कि हमारे पास वापसी का मौका होगा।’’

ये भी पढ़ें- BREAKING: क्रिकेट की सरगर्मी के बीच भारत ने हॉकी में पाकिस्तान को पीटा, ये बड़ा खिताब जीता

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 4 December 2024 at 23:05 IST