अपडेटेड 11 December 2024 at 13:59 IST

'दबाव में है ऑस्ट्रेलियाई टीम', एडिलेड टेस्ट जीतने के बावजूद वॉर्नर ने क्यों दिया ऐसा बयान?

पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर का मानना ​​है कि केवल उस्मान ख्वाजा ही नहीं बल्कि आस्ट्रेलियाई शीर्ष क्रम के सभी बल्लेबाज भारत के खिलाफ एडिलेड में जीत दर्ज करके श्रृंखला बराबर करने के बावजूद दबाव महसूस कर रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
David Warner and Marnus Labuschagne
David Warner and Marnus Labuschagne | Image: Fox/AP

पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर का मानना ​​है कि केवल उस्मान ख्वाजा ही नहीं बल्कि आस्ट्रेलियाई शीर्ष क्रम के सभी बल्लेबाज भारत के खिलाफ एडिलेड में जीत दर्ज करके श्रृंखला बराबर करने के बावजूद दबाव महसूस कर रहे हैं।

पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण आलोचकों के निशाने पर रहे मार्नस लाबुशेन ने जहां एडिलेड में जोरदार अर्धशतक के साथ फॉर्म में वापसी की वहीं सलामी बल्लेबाज ख्वाजा, ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के मुख्य आधार स्टीव स्मिथ और युवा सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वार्नर ने फॉक्स क्रिकेट से कहा,‘‘मुझे लगता है कि केवल उजी (उस्मान ख्वाजा) पर ही नहीं बल्कि शीर्ष क्रम के सभी बल्लेबाजों पर दबाव है।’’ ट्रैविस हेड ने एडिलेड में अपने घरेलू मैदान पर यादगार शतक जड़ा, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में करारी हार के बाद वापसी करते हुए पांच मैचों की श्रृंखला बराबर की।

वार्नर ने कहा, ‘‘ट्रैविस ने आकर पलटवार किया और शानदार शतक बनाया और हम जानते हैं कि वह ऐसा करने में सक्षम है। लेकिन अन्य बल्लेबाजों को भी उनका अनुसरण करना चाहिए।’’

Advertisement

उन्होंने कहा,‘‘विशेष रूप से यह केवल एक खिलाड़ी से जुड़ा मामला नहीं है, चोटी के सभी छह बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाकर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे अपने गेंदबाजों को आराम करने का पर्याप्त मौका दे रहे हैं। पिछला मैच मिशेल स्टार्क के नाम रहा जिन्होंने हमेशा की तरह गुलाबी गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया।’’

वार्नर ने शनिवार से ब्रिस्बेन में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के संदर्भ में कहा,‘‘मुझे उम्मीद है कि ब्रिस्बेन में हमारे चोटी के बल्लेबाज बड़ी पारियां खेलेंगे।’’ पर्थ में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले मैकस्वीनी ने अभी तक चार पारियों में 59 रन बनाए हैं जबकि उनके सलामी जोड़ीदार ख्वाजा 34 रन ही बना पाए हैं। वह पिछली 16 पारियों में केवल एक बार 50 के अंक तक पहुंच पाए हैं।

Advertisement

पूर्व कप्तान स्मिथ भी खराब दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने अभी तक तीन पारियों में 19 रन बनाए हैं। मैकस्वीनी के बारे में वार्नर ने कहा, ‘‘जब एक सलामी बल्लेबाज की बात आती है तो उसे सबसे मुश्किल भूमिका निभानी पड़ती है और मेरा मानना है कि वह इस तरह की भूमिका निभाने में सफल रहे।’’

सीमित ओवरों की क्रिकेट की विशेषज्ञ ग्लेन मैक्सवेल को टेस्ट टीम में शामिल करने की चर्चा चल रही है लेकिन वार्नर का मानना है कि यह ऑलराउंडर इस लायक नहीं है। उन्होंने कहा,‘‘अगर आपको घरेलू क्रिकेट की चार दिवसीय प्रतियोगिता के लिए नहीं चुना जा रहा है तो फिर आप कैसे टेस्ट टीम में जगह बनाने के लायक हो जाते हैं। मुझे नहीं लगता कि वह इसका हकदार है।’’

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 11 December 2024 at 13:59 IST