sb.scorecardresearch

Published 21:57 IST, October 14th 2024

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले मिचेल स्टार्क का गौतम गंभीर पर बयान, बोले- वो टीम की...

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने गौतम गंभीर की रणनीतिक सूझबूझ की सराहना करते हुए कहा कि भारत के कोच खेल के शानदार विचारक हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
australian star cricketer mitchell starc comment on gautam gambhir
मिचेल स्टार्क का गौतम गंभीर पर बयान | Image: ICC/PTI

Cricket News: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने गौतम गंभीर की रणनीतिक सूझबूझ की सराहना करते हुए कहा कि भारत के कोच खेल के शानदार विचारक हैं जो टीम की जरूरतों को प्राथमिकता देते हैं और तकनीक और फील्डिंग सजाने में समायोजन के माध्यम से लाभ प्राप्त करना चाहते हैं।

एक खिलाड़ी के रूप में स्टार्क ने इस साल की शुरुआत में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के तत्कालीन मेंटॉर गंभीर के साथ काम किया था। गंभीर के मार्गदर्शन में KKR ने अपने सबसे प्रभावशाली सत्रों में से एक का आनंद लिया और 10 साल के अंतराल के बाद खिताब जीता।

गंभीर पर स्टार्क का बयान

स्टार्क ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा- 

कोलकाता में अपने अनुभव से बोलते हुए, वो खेल के शानदार विचारक हैं। वो हमेशा प्रतिद्वंद्वी के बारे में सोचते हैं और गेंदबाजी आक्रमण के रूप में उन्हें कैसे आउट करना है या बल्लेबाजी आक्रमण के रूप में कैसे रन बनाना है। ये सिर्फ व्यक्तिगत खिलाड़ियों के बारे में नहीं है। ये हमेशा टीम की एकाग्रता के बारे में है और तकनीक या फील्डिंग सजाने या इस तरह की किसी भी चीज में छोटी-छोटी चीजों पर कैसे ध्यान दिया जाए इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए। 

IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी बने

कोलताता नाइट राइडर्स (KKR) ने इस साल की शुरुआत में स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा था, जिससे वो टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। स्टार्क का लीग चरण में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, लेकिन नॉकआउट के दौरान उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने कहा- 

मैंने गंभीर के साथ जो 9 हफ्ते बिताए वो शानदार रहे।

ऑस्ट्रेलिया में दोनों विपरीत छोर पर होंगे, क्योंकि मेजबान अगले महीने पर्थ में शुरू होने वाली 5 मैचों की बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में गंभीर के मार्गदर्शन में खेलने वाले भारत से भिड़ेगा।

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के खिलाफ इतने ओवर में जीता पाकिस्तान तो भारत की होगी सेमीफाइनल में एंट्री, तस्वीर साफ

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 21:57 IST, October 14th 2024