अपडेटेड 2 November 2024 at 14:16 IST

ऑस्ट्रेलिया के कोच डीकोस्टा ने कहा, कोनस्टास अभी टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार नहीं है

डीकोस्टा अतीत में माइकल क्लार्क और दिवंगत फिलिप ह्यूज को प्रशिक्षण दे चुके हैं। वह कोन्स्टास को भी बल्लेबाजी के गुर सिखा चुके हैं।

Follow : Google News Icon  
Australian coach D'Costa said Kontas is not ready for Test cricket yet
Australian coach D'Costa said Kontas is not ready for Test cricket yet | Image: instagram

ऑस्ट्रेलिया के जाने-माने बल्लेबाजी कोच नील डीकोस्टा ने भारत के पृथ्वी साव का उदाहरण देते हुए ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं से आग्रह किया है कि वे 19 वर्षीय बल्लेबाज सैम कोनस्टास को भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला के लिए टीम में शामिल करने में जल्दबाजी न करें।

डीकोस्टा का मानना है कि कोनस्टास अभी पांच दिवसीय प्रारूप के लिए तैयार नहीं है। यह युवा बल्लेबाज भारत के खिलाफ श्रृंखला में उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत करने के दावेदारों में शामिल है।

डीकोस्टा अतीत में माइकल क्लार्क और दिवंगत फिलिप ह्यूज को प्रशिक्षण दे चुके हैं। वह कोन्स्टास को भी बल्लेबाजी के गुर सिखा चुके हैं।

उन्होंने सिडनी मार्निंग हेराल्ड से कहा, ‘‘वह 100 टेस्ट खेल सकता है लेकिन अगर अभी उसे राष्ट्रीय टीम में चुना जाता है तो वह 10 टेस्ट तक ही सीमित रह सकता है। वह ऐसा खिलाड़ी है जिसमें काफी क्षमता है लेकिन अभी उसे घरेलू क्रिकेट में खेलने देना चाहिए।’’

Advertisement

डीकोस्टा ने कहा,‘‘उसका अभी टीम में चयन करना हास्यास्पद होगा। हमारे सामने पृथ्वी साव का उदाहरण है। टीम में उनके चयन से पहले मैं उनकी कमजोरी बता सकता था।’’

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 2 November 2024 at 14:16 IST