अपडेटेड 22 November 2025 at 17:25 IST

ट्रेविस हेड और मिचेल स्टार्क के सामने इंग्लैंड ने घुटने टेके, ऑस्ट्रेलिया ने जीता पहला टेस्ट, 2 दिन में मैच हुआ खत्म

Australia vs England: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट में ट्रेविस हेड के शतक और मिचेल स्टार्क की शानदार गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड की पूरी टीम ने घुटने टेक दिए हैं। महज 2 दिनों में ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को जीत लिया है।

Follow : Google News Icon  
australia vs england 1st test match travis head and mitchell starc performance ashes test series
ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड पहला टेस्ट | Image: X/ICC

Australia vs England : ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में बीच चल रही एशेज टेस्ट सीरीज के बारे में हर क्रिकेट फैंस को इंतजार था। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही है, जहां पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

ऑस्ट्रेलिया के पर्थ ग्राउन्ड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ट्रेविस हेड की तूफानी पारी और मिचेल स्टार्क की धारदार गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड की पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। इन दोनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच को 8 विकेट से जीतकर सीरीज में बढ़त बना ली है। दूसरा टेस्ट मैच 4 से 8 दिसम्बर के बीच खेला जाएगा।

मिचेल स्टार्क ने लिए 10 विकेट

पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के लिए शानदार दिन रहा है। उन्होंने दोनों पारियों में मिलाकर कुल 10 विकेट अपने नाम किया। पहली इनिंग में उन्होंने 7 विकेट झटके तो वही, दूसरी पारी में उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किया। इसके अलावा, अन्य गेंदबाजों ने भी शानदार गेंदबाजी की। दूसरी पारी में स्कॉट बोलैंड ने 4 और ब्रेंडन डॉगेट ने 3 विकेट लिए।

ट्रेविस हेड ने खेली शानदार पारी

एक तरफ मिचेल स्टार्क 10 विकेट झटके तो दूसरी तरफ ट्रेविस हेड ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की खूब खबर ली। दूसरी पारी में ट्रेविस हेड ने महज 83 गेंदों पर 123 रनों की शानदार पारी खेली, जिसके चलते यह मैच एकतरफा हो गया। ट्रेविस हेड ने 123 रनों की पारी में 4 छक्के और 16 चौके मारे।

Advertisement

इंग्लैंड पहली में 172 और दूसरे पारी में 163 रनों पर सिमटी

इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में 172 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 132 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 174 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के सामने 205 रनों का टारगेट रखा, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने महज 2 विकेट खोकर आसानी से बना लिया।

ये भी पढ़ें: Smriti Mandhana Wedding: इंदौर में पले बढ़े... कौन हैं पलाश मुच्छल, जो भारतीय स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना के बनेंगे पति

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 22 November 2025 at 17:25 IST