Published 12:37 IST, November 29th 2024
आस्ट्रेलिया ने पर्थ में कोहली को शतक बनाने का मौका खुद दिया : एलेन बॉर्डर
आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलेन बॉर्डर ने पर्थ में पहले टेस्ट के दौरान विराट कोहली के बल्ले पर अंकुश लगाने में उनकी टीम की असमर्थता पर निराशा जताते हुए कहा कि इससे मेजबान को पांच मैचों की श्रृंखला गंवानी पड़ सकती है।
Advertisement
IND vs AUS 1st Test, Virat Kohli Century: आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलेन बॉर्डर ने पर्थ में पहले टेस्ट के दौरान विराट कोहली के बल्ले पर अंकुश लगाने में उनकी टीम की असमर्थता पर निराशा जताते हुए कहा कि इससे मेजबान को पांच मैचों की श्रृंखला गंवानी पड़ सकती है ।
पिछले डेढ साल में एक भी टेस्ट शतक नहीं लगा सके कोहली आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में फॉर्म में लौटे और नाबाद 100 रन बनाये । भारत ने वह टेस्ट 295 रन से जीता । बॉर्डर ने ‘सेन रेडियो’ से कहा ,‘‘ जिस तरह से उन्होंने कोहली को शतक बनाने दिया, मैं बहुत निराश हूं । हम नहीं चाहते कि पूरी श्रृंखला में वह (कोहली) इस तरह आत्मविश्वास के साथ खेले ।’
बॉर्डर ने कप्तान पैट कमिंस की रणनीति पर भी सवाल उठाये । उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में जूझते नजर आये कोहली को उन्होंने फॉर्म मे लौटने का मौका दिया । पूर्व सलामी बल्लेबाजी मैथ्यू हेडन ने भी कमिंस की आलोचना की । हेडन ने चैनल 7 से कहा ,‘‘ विराट कोहली को उसकी पारी की शुरूआत में ही आउट करना चाहिये था । फील्ड प्लेसमेंट ऐसे थे कि उसने आसानी से रन बनाये जबकि वह इससे पहले दबाव में था ।’’
उन्होंने कहा कि शॉर्ट गेंद डालने में भी आस्ट्रेलिया ने देर की । उन्होंने कहा ,‘‘ जायसवाल शॉर्ट गेंद नहीं खेल पा रहा था । शायद पैट कमिंस को ऐसी गेंदों का प्रयोग पहले करना चाहिये था । पहली पारी में खराब प्रदर्शन से भारतीय टीम दबाव में थी लेकिन अब वह खुलकर खेल रही है ।’’
ये भी पढ़ें- कैनबरा में अभ्यास मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से मुलाकात की
Updated 12:37 IST, November 29th 2024