अपडेटेड 9 June 2025 at 17:06 IST
WTC 2025 Final: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 11 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल मैच खेला जाएगा। इस महामुकाबले से पहले इंग्लैंड में नया बखेड़ा खड़ा हो गया है। एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम को 'क्रिकेट का मक्का' यानी लॉर्ड्स स्टेडियम में अभ्यास करने की अनुमति नहीं मिली है। दिलचस्प बात ये है कि रिपोर्ट में इसके पीछे की जो वजह सामने आई है उसमें टीम इंडिया का अहम रोल है। आइए जानते हैं, आखिर पूरा मामला क्या है।
ऑस्ट्रेलिया की नजर लगातार दूसरी बार WTC खिताब जीतने पर है, वहीं साउथ अफ्रीका भी कंगारुओं को टक्कर देने के लिए तैयार है। इस मैच को लेकर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस का जोश हाई है। 11 जून से शुरू होने वाले ब्लॉकबस्टर मुकाबले से पहले हैरान करने वाली रिपोर्ट सामने आई है।
फॉक्स क्रिकेट की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस समय भारतीय टीम आगामी इंग्लैंड सीरीज के लिए लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर ट्रैनिंग कर रही है। इसी वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम को लॉर्ड्स में एंट्री की अनुमति नहीं है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि WTC फाइनल 11 जून से शुरू हो रहा है, जबकि भारतीय टीम 20 जून से पहले इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट नहीं खेलेगी। दरअसल, लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ भारत का टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच है, जो 10 जुलाई से शुरू होगा।
शुरुआत में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में प्रवेश से वंचित किए जाने के बाद, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को रविवार को आखिरकार मैदान पर खुद को परखने का मौका मिला। WTC फाइनल से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए पैट कमिंस ने कहा कि मुझे लगता है कि आज सुबह स्टेडियम का यह सबसे अच्छा संस्करण है। यहां कोई नहीं है, जो बहुत बढ़िया है। मुझे यकीन है कि इस बार यह बहुत ज्यादा सभ्य होगा। एशेज सीरीज के बीच में चीजें काफी गर्म हो गई थीं, लेकिन मुझे लगता है कि उनमें से बहुतों ने अपना सबक सीख लिया होगा और मुझे यकीन है कि वे बहुत विनम्र होंगे।
WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, कैमरून ग्रीन, ब्यू वेबस्टर, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन, मैट कुहनेमैन।
WTC फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका की टीम: टोनी डी जोरजी, रयान रिकेल्टन, एडन माक्ररम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन, वियान मुल्डर, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, डेन पैटरसन, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी
पब्लिश्ड 9 June 2025 at 17:06 IST