अपडेटेड 25 December 2024 at 07:01 IST

बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने Playing XI में किए 2 बड़े बदलाव, ट्रेविस हेड खेलेंगे या नहीं?

Boxing Day Test: भारत के खिलाफ होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 2 बड़े बदलाव किए हैं।

Follow : Google News Icon  
australia makes two changes for boxing day test against india
बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन | Image: Associated Press

Australia Playing XI For Boxing Day Test: भारत के खिलाफ मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। 26 दिसंबर से ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेले जाने वाले मैच के लिए कंगारुओं ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव किए हैं। चोटिल तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड को शामिल किया गया है, जबकि 19 वर्षीय युवा सनसनी सैम कोंस्टास डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।

सैम कोंस्टास को नाथन मैकस्वीनी की जगह प्लेइंग इलेवन में एंट्री मिली है। वहीं ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड के पैर में सूजन थी और उनको लेकर ये कयास लगाई जा रही थी कि वो बॉक्सिंग डे टेस्ट नहीं खेलेंगे। हालांकि, अब इस सस्पेंस से पर्दा उठ गया है। ट्रेविस हेड भारत के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट के लिए पूरी तरह से फिट हैं और वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट को भारत ने 295 रनों से जीता था, जबकि एडिलेड में हुए पिंक बॉल टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से अपने नाम किया। ब्रिस्बेन में हुए तीसरे टेस्ट में बारिश ने मजा खराब किया और मैच ड्रॉ हो गया।

बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास , मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

बॉक्सिंग डे टेस्ट में क्या होगी भारत की प्लेइंग इलेवन?

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक हुए तीन मैचों में टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव किए हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि तीनों मैचों में भारतीय टीम अलग-अलग स्पिनर के साथ मैदान पर उतरी है। देखना दिलचस्प होगा कि बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोहित शर्मा किन ग्यारह खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाते हैं। वैसे इस बात की उम्मीद कम है कि मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव देखने को मिले।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज

Advertisement

इसे भी पढ़ें: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले शास्त्री ने कोहली और स्मिथ को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 25 December 2024 at 06:51 IST