अपडेटेड 13 February 2024 at 18:40 IST
ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने टी20 क्रिकेट को कहा अलविदा, T20 वर्ल्ड कप के बाद लेंगे संन्यास
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट के बाद अब टी20 क्रिकेट से भी लिया संन्यास ले लिया है। टी20 वर्ल्ड कप के बाद करेंगे संन्यास की घोषणा।
- खेल समाचार
- 2 min read

David Warner T20I Retirement: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हरा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट के बाद से अब टी20 क्रिकेट को भी अलविदा करने का इशारा दे दिया है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के बाद डेविड वॉर्नर ने कहा कि लड़कों को खेलते हुए देखकर अच्छा लगा। न्यूजीलैंड सीरीज के बाद और फिर टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए मुझे काफी समय मिल गया है। अपने बच्चों के साथ समय बिताना और घर पर रहना बहुत अच्छा है। मैं हैरान था कि कि 145+ गेंदबाजी करने वाला एक शुरुआती गेंदबाज मुझे आउट करने की कोशिश नहीं कर रहा था। वेस्टइंडीज में बाउंड्रीज बड़ी नहीं हैं।
इशारों में दिया टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने का संकेत
यह पूछने पर कि क्या वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद खेलेंगे तब उन्होंने कहा कि हमारे पास काफी काबिल युवा खिलाड़ी हैं। अब समय आ गया है कि उन्हें मौका दिया जाए। गिलक्रिस्ट ने इसके बाद दोबारा वॉर्नर से पूछा कि क्या ये उनका ऑस्ट्रेलिया के लिए घर पर आखिरी मुकाबला था। इसके जवाब में वॉर्नर ने कहा कि हां। इससे साफ हो गया है कि वॉर्नर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद संन्यास लेंगे और उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अपना आखिरी T20I मैच खेल लिया है।
ऑस्ट्रेलिया को अपने दम पर जिताया टी20 वर्ल्ड कप
डेविड वॉर्नर की गिनती दुनिया के बेहतरीन ओपनर्स में होती है। उन्होंने अपने दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को कई मैच जिताए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2021 का खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में वॉर्नर ने 289 रन बनाए थे। उनकी वजह से ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ट्रॉफी जीतने में सफल रही थी। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी मिला था। वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 102 T20I मैचों में 3067 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 13 February 2024 at 18:25 IST