sb.scorecardresearch
Advertisement

अपडेटेड June 9th 2024, 07:19 IST

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की निकाली हवा, पहली बार हुआ ये कारनामा

AUS vs ENG: बारबाडोस की राजधानी ब्रिजटाउन में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया के आगे इंग्लैंड की हवा निकल गई और ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले को 36 रन से जीत लिया।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
Australia beat england in t20 world cup
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया | Image: x

Australia vs England T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 17वें मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड से हुआ। बारबाडोस की राजधानी ब्रिजटाउन में खेले गए मैच में कंगारुओं के आगे अंग्रेजों की हवा निकल गई और ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले को 36 रन से जीत लिया। इस टूर्नामेंट में मिचेल मार्श की अगुवाई वाली टीम की ये लगातार दूसरी जीत है, जबकि इंग्लैंड अभी भी अपनी पहली जीत की तलाश में है।

बारबाडोस में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड की ओपनिंग जोड़ी ने 5 ओवर में 70 रनों की पार्ट्नर्शिप कर अपनी टीम को तेज शुरुआत दिलाई। वॉर्नर ने 16 गेंद पर 39 और हेड ने 18 बॉल पर 34 रन की पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया

वॉर्नर और हेड के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी की रफ्तार में ब्रेक जरूर लगी लेकिन अंतिम ओवरों में ऑलराउंडर मार्कस स्टॉइनिस ने 176 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 17 गेंद पर 30 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 200 का आंकड़ा क्रॉस किया। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ये पहला 200 से अधिक स्कोर है। इसके लिए फैंस को 16 मैचों का इंतजार करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने 202 रनों का लक्ष्य रखा।

203 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत तो अच्छी रही लेकिन कप्तान जोस बटलर के आउट होते ही पारी बिखर गई। बटलर ने 28 गेंदों पर 42 रन बनाए। उनके जोड़ीदार फिलिप साल्ट ने भी 37 रनों की अच्छी पारी खेली। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका और इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 36 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मैच में कुल 366 रन बने लेकिन दोनों टीम का कोई भी खिलाड़ी 50 रन का आंकड़ा नहीं क्रॉस कर सका। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा सिर्फ चौथी बार हुआ है, वहीं टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो ये रिकॉर्ड है।

T20 WC मैच में व्यक्तिगत 50+ स्कोर के बिना 300+ रन

366 ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, ब्रिजटाउन 2024
327 साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड, ब्रिजटाउन 2010
311 आयरलैंड बनाम ओमान, धर्मशाला 2016
303 इंग्लैंड बनाम इंडिया, लॉर्ड्स 2009
303 नीदरलैंड बनाम साउथ अफ्रीका, एडिलेड 2022
302 न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड, ग्रोस आइलेट 2010

इसे भी पढ़ें: AFG vs NZ: न्यूजीलैंड को हराने के बाद अफगानिस्तान कप्तान राशिद खान खुश, टीम के प्रदर्शन से खुश


 

पब्लिश्ड June 9th 2024, 07:19 IST