अपडेटेड 21 December 2024 at 22:35 IST

Boxing Day टेस्ट से पहले भारत को झटका, प्रैक्टिस के दौरान केएल राहुल के हाथ में लगी गेंद; खेलेंगे?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को शनिवार को मेलबर्न में नेट्स पर बल्लेबाजी करते समय हाथ में गेंद लग गई और मेहमान टीम

Follow : Google News Icon  
aus vs ind bgt physio treated kl rahul after being hit by the ball in his hand
केएल राहुल को लगी चोट | Image: X.Com

AUS v IND: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को शनिवार को मेलबर्न में नेट्स पर बल्लेबाजी करते समय हाथ में गेंद लग गई और मेहमान टीम के फिजियो ने उनका इलाज किया।

मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जाएगा। यहीं पर अभ्यास करते हुए राहुल के दाहिने हाथ में चोट लगी और उन्हें कुछ असहजता महसूस हुई। चोट की गंभीरता पर कोई स्पष्टता नहीं है और टीम प्रबंधन ने भी इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है कि उन्होंने चिकित्सा सहायता क्यों मांगी।

सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो में राहुल को उपचार के दौरान दाहिना हाथ पकड़े देखा गया। राहुल मौजूदा दौरे पर फॉर्म में हैं, उन्होंने छह पारियों में 47 की प्रभावशाली औसत से 235 रन बनाए हैं। दाएं हाथ के इस शानदार बल्लेबाज ने अब तक दो अर्धशतक लगाए हैं और चौथे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज करने के लिए तैयार हैं।

वह ऑस्ट्रेलिया के दो शतक जड़ने वाले मध्यक्रम के बल्लेबाज ट्रेविस हेड के बाद इस श्रृंखला में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। बारिश के व्यवधानों के दौरान राहुल ने एडिलेड में तीसरे टेस्ट में 84 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली जिसने भारत को मैच ड्रॉ कराने में काफी मदद की। 5 मैचों की श्रृंखला अभी 1-1 से बराबर है।

Advertisement

ये भी पढ़ें- सचिन की एक नजर ने रातों-रात बदल डाली सुशीला मीणा की जिंदगी, डिप्टी CM ने खुद फोन कर दिया बड़ा तोहफा

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 21 December 2024 at 22:35 IST