sb.scorecardresearch

Published 11:56 IST, September 28th 2024

AUS vs ENG: बेईमानी से बाज नहीं आ रहा ऑस्ट्रेलिया, मैदान पर चीटिंग करते पकड़े गए, फैंस ने की हूटिंग

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का मैच लॉर्ड्स के मैदान पर हो और कोई विवाद न हो ऐसा होना कुछ नामुमकिन सा लगता है। इस बार लॉर्ड्स पर फैंस ने लगाई कंगारूओं की क्लास।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Harry Brook and Josh Inglish
Harry Brook and Josh Inglish | Image: X

AUS vs ENG: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की वनडे सीरीज के चौथे मुकाबले में इंग्लैंड ने कंगारूओं को 186 रनों की बड़ी मात दी। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का मैच लॉर्ड्स के मैदान पर हो और कोई विवाद न हो ऐसा होना कुछ नामुमकिन सा लगता है।

इंग्लैंज और ऑस्ट्रेलिय के बीच मुकाबले में कई बार तनातनी और गर्मागर्मी देखने को मिलती है। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर जोश इंग्लिस ने कुछ ऐसा कर दिया जिसे देखने के बाद स्टेडियम में बैठे फैंस अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए और उनके खिलाफ हूटिंग करने लगे।  

क्या है पूरा मामला?

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच लंदन के लॉर्ड्स में खेले गए चौथे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी की और इंग्लैंड को शुरुआत में खुलकर बैटिंग करने का मौका नहीं दिया। इंग्लैंड को शुरुआती झटके लगने के बाद कप्तान हैरी ब्रूक क्रीज पर आए और ताबड़तोड़ पारी खेलना शुरु किया लेकिन तभी वो समय भी आ गया जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने अपनी बेईमानी 
दिखानी शुरु कर दी।

जोश इग्लिश के कैच पर मचा बवाल 

17वें ओवर में मिचेल स्टार्क की पांचवीं गेंद पर हैरी ब्रुक ने लेग साइड के बाहर जीता गेंद पर बल्ला लगा दिया, गेंद बल्ले का किनारा लेकर पीछे गई, जहां जोस इंग्लिश ने बाईं तरफ डाइव लगाकर कैच लपका और अपने टीममेट्स के साथ जश्न मनाने लगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को देखकर अंपायर जोल विलसन को भी लगा कि कैच सही तरीके लिया गया है और उन्होंने आउट दे दिया। अंपायर के आउट देते ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने आपस में जश्न मनाना शुरु कर दिया।

थर्ड अंपायर ने हैरी ब्रूक को दिया नॉटआउट 

दोनों अंपायर्स ने बात करने के बाद थर्ड अंपायर को कैच को रिचेक करने के लिए कहा। रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद दस्तानों में जाने से पहले ही जमीन पर गिर गई है। जिसके कारण अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा। रिप्ले बड़ी स्क्रीन पर आते ही स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने हूटिंग शुरू कर दी।

पूरे लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड के फैन्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हूटिंग और नारेबाजी करना शुरु कर दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस ने ऑस्ट्रेलिया पर बेईमानी के आरोप लगाए। इससे पहले पिछले साल भी लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान जब इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो एक गेंद को खेलने के तुरंत बाद क्रीज छोड़कर बाहर टहलने लगे और कीपर एलेक्स कैरी ने उन्हें रन आउट कर दिया था। 

ये भी पढ़ें- ऐसी दीवानगी नहीं देखी... 15 साल के फैन ने विराट कोहली से मिलने के लिए तय किया इतने किलोमीटर का सफर! | Republic Bharat

Updated 11:56 IST, September 28th 2024