अपडेटेड 28 December 2024 at 22:38 IST

AUS v IND: मेलबर्न में जबरदस्त शतक के बाद नीतीश कुमार रेड्डी को लेकर रवि शास्त्री ने कर दी ये डिमांड

पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन नीतीश कुमार रेड्डी के शतक से काफी प्रभावित हैं और उन्होंने बड़ी डिमांड कर दी है।

Follow : Google News Icon  
aus v ind ravi shastri asked to send nitish kumar reddy higher in the batting order
नीतीश रेड्डी को लेकर शास्त्री ने की ये डिमांड | Image: AP Photo, ANI Photo

AUS v IND: पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ने वाले नीतीश कुमार रेड्डी की जमकर तारीफ की है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हिंदी और इंग्लिश, दोनों में कमेंट्री कर रहे शास्त्री नीतीश कुमार से काफी प्रभावित हुए हैं और उन्होंने नीतीश को लेकर बड़ी डिमांड कर दी है। 

दरअसल शास्त्री ने नीतीश रेड्डी को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजने की वकालत करते हुए शनिवार को कहा कि उनके टॉप-6 में बल्लेबाजी करने से टीम को सिडनी में होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट में बेहतर संतुलन मिलेगा।

बता दें कि 21 साल के नीतीश रेड्डी ने मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 105 रन बनाए हैं। शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा- 

मुझे लगता है कि जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की है, उसे देखते हुए ये आखिरी बार है, जब वो सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। टीम में संतुलन बनाने के लिए आपको उन्हें ऊपरी क्रम में पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजना चाहिए। इससे आपको पांच गेंदबाजों के साथ उतरने का मौका मिलेगा, ताकि वो 20 विकेट ले सकें। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से टीम प्रबंधन को ये विश्वास दिला दिया है।

शास्त्री ने कहा कि आपको सिडनी में उन्हें शीर्ष छह बल्लेबाजों में शामिल करना चाहिए और इससे आप पांच गेंदबाजों के साथ खेल सकते हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें- BGT के बीच भारत के लिए चिंता की खबर, WTC फाइनल की उम्मीद को बड़ा झटका; पाकिस्तान लगा सकता है नैया पार

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 28 December 2024 at 22:38 IST