अपडेटेड 28 December 2024 at 20:18 IST

बॉक्सिंग डे टेस्ट में शानदार शतक के बाद नीतीश कुमार रेड्डी की निकल पड़ी, प्राइज मनी का ऐलान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन शानदार शतक जड़ने वाले युवा भारतीय बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी के लिए प्राइज मनी का ऐलान किया गया है।

Follow : Google News Icon  
prize money announcement for nitish kumar reddy after memorable century in mcg
नीतीश कुमार रेड्डी | Image: BCCI

Prize Money Announcement for Nitish Kumar Reddy: मेलबर्न में चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मसीहा बने नीतीश कुमार रेड्डी की तो निकल पड़ी है। नीतीश कुमार रेड्डी मुश्किल परिस्थिति में खेलने आए और फिर छा गए। 

AUS v IND: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ मेलबर्न (Melbourne) में खेला जा रहा बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) भारत के युवा खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) के लिए बहुत खास रहा है। 21 साल के नीतीश रेड्डी (Nitish Reddy) ने मुश्किल परिस्थिति में न केवल टीम की नैया पार लगाई है, बल्कि यागदार शतक जड़कर अपने परिवार का भी नाम रोशन किया है। नीतीश के इस शानदार प्रदर्शन के बाद उनके लिए प्राइज मनी का ऐलान किया गया है। 

इस क्रिकेट संघ ने किया प्राइज मनी का ऐलान

बता दें कि आंध्र क्रिकेट संघ (ACA) ने शनिवार को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपने करियर का पहला शतक लगाकर भारत को वापसी दिलाने वाले युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को 25 लाख रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की है। 

Advertisement

आंध्र क्रिकेट संघ के अध्यक्ष केसिनेनी शिवनाथ ने कहा- 

ये आंध्र क्रिकेट संघ के लिए भाग्यशाली दिन और खुशी का पल है। हमें बहुत खुशी है कि आंध्र के एक खिलाड़ी को टेस्ट क्रिकेट और T20 इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए भारतीय टीम में चुना गया। आंध्र क्रिकेट संघ इस उपलब्धि के लिए नीतिश रेड्डी को सम्मान के तौर पर 25 लाख रुपए की पुरस्कार राशि देगा।

बता दें कि नीतीश कुमार रेड्डी घरेलू क्रिकेट में आंध्र प्रदेश के लिए खेलते हैं। उन्होंने 27 जनवरी 2020 को आंध्र प्रदेश के लिए 2019-20 रणजी ट्रॉफी में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। वहीं उन्होंने 20 फरवरी 2021 को अपने लिस्ट ए करियर की शुरुआत की। नीतीश 2020-21 में विजय हजारे ट्रॉफी में आंध्र के लिए खेले।

Advertisement

21 वर्षीय रेड्डी तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय 105 रन बनाकर खेल रहे थे। उनकी इस शानदार पारी की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 474 रन के जवाब में 9 विकेट पर 358 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की नीच हरकत, अखबार में Kohli को लेकर छापी ऐसी हेडलाइन, मचा बवाल; BCCI से मामले में दखल देने की उठी मांग

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 28 December 2024 at 20:18 IST