अपडेटेड 26 December 2024 at 19:49 IST
AUS v IND: बुमराह की तारीफ में मोहम्मद कैफ ने कहा कुछ ऐसा सिराज को लग जाएगी मिर्ची, ट्रेविस हेड के विकेट से कनेक्शन
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बॉक्सिंग डे टेस्ट में ट्रेविस हेड के विकेट लेने पर मोहम्मद कैफ ने बुमराह की तारीफ में कुछ ऐसा कहा है, जिससे सिराज को मिर्ची लग जाएगी।
- खेल समाचार
- 3 min read

AUS v IND: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का चौथा यानि बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) मैच खेला जा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने सबसे बड़ी चुनौती पर पार लिया है।
जी हां हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया (Australia) के धांसू बल्लेबाज ट्रेविस हेड की, जो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) की शुरुआत से ही भारत की सबसे बड़ी परेशानी बने हुए हैं। हेड ने भारतीय गेंदबाजों के नाम में दम कर रखा है, लेकिन बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) की पहली पारी में बुमराह हेड नाम की हैडेक को खत्म कर दिया है।
टीम इंडिया (Team India) के सबसे धाकड़ गेंदबाज बुमराह (Bumrah) ने मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) के पहले दिन गुरुवार को ट्रेविस हेड (Travis Head) को सस्ते में निपटा दिया। हेड (Head) खाता भी नहीं खोल पाए और 7 गेंदें खेलकर बुमराह (Bumrah) की गेंद पर बोल्ड हो गए।
बुमराह (Bumrah) की शानदार गेंदबाजी पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने उनकी तारीफ की है, लेकिन कैफ ने बुमराह (Bumrah) की तारीफ में कुछ ऐसा कहा है, जिसे सुनकर मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) को मिर्ची लग जाएगी, वो चिढ़ जाएंगे।
Advertisement
कैफ ने बुमराह को लेकर क्या लिखा?
दरअसल मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने ट्रेविस हेड (Travis Head) का विकेट लेने के बाद बुमराह (Bumrah) के सेलिब्रेशन को लेकर पोस्ट किया है। कैफ ने लिखा-
Advertisement
ऑस्ट्रेलिया के मेन खिलाड़ी ट्रेविस हेड को आउट करने पर बुमराह ने कैसे मनाया जश्न? कोई ज्यादा जश्न नहीं, कोई गुस्सा नहीं, बस एक मुस्कान। बच्चे सीखते हैं, अपना रोल मॉडल समझदारी से चुनें।
कैफ ने इस पोस्ट में कहीं सिराज का नाम तो नहीं लिया, मगर उन्होंने इशारों-इशारों में सिराज पर निशाना साधा है। आपको एडिलेड में खेला गया BGT का दूसरा टेस्ट मैच तो याद होगा। इस मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच जमकर कहासुनी हुई थी। दरअसल सिराज ने हेड का विकेट लेने के बाद काफी आक्रामक जश्न मनाया था और उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया था।
सिराज-हेड में हुआ था विवाद
ये विवाद काफी बढ़ गया था। ज्यादातर लोग सिराज पर उंगली उठा रहे थे, क्योंकि जो वीडियो वायरल हुआ था, उसमें सिराज ही ज्यादा गुस्से में नजर आ रहे थे। दिन के खेल के बाद हेड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और घटना के बारे में बताया। हेड ने कहा था कि उन्होंने सिराज को ‘वेल बॉल’ कहा था, लेकिन सिराज ने कुछ और समझा, जबकि बाद में सिराज ने हेड की बात को झूठ बताया और कहा कि हेड ने उन्हें गलत शब्द बोले थे।
बुमराह और सिराज के बर्ताव की तुलना
मोहम्मद कैफ ने अपने पोस्ट में इसी वाक्या का जिक्र किया है, लेकिन बिना सिराज का नाम लिए। कैफ ने बुमराह और सिराज के बर्ताव की तुलना की। दोनों भारतीय गेंदबाजों ने सेम ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड का विकेट लिया, लेकिन दोनों का सेलिब्रेशन बहुत अलग था और कैफ ने इसी बात का जिक्र करते हुए सिराज पर तंज कसा है। अब देखना ये है कि इस पर सिराज की तरफ से कोई प्रतिक्रिया आती है या नहीं।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 26 December 2024 at 19:49 IST