अपडेटेड 4 December 2024 at 23:39 IST

AUS v IND: एडिलेड की पिच चौंकाएगी? BGT के दूसरे टेस्ट से पहले क्यूरेटर्स का खुलासा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड के मैदान पर BGT के दूसरे टेस्ट मैच में पिच कैसी होगी, इसको लेकर क्यूरेटर्स ने मीडिया से बात की है।

Follow : Google News Icon  
aus v ind adelaide pitch will surprise curators revealed before second test of bgt
कैसी होगी एडिलेड की पिच? | Image: X.Com

AUS v IND: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट के दौरान स्पिन गेंदबाजी के भूमिका निभाने की उम्मीद है, लेकिन एडीलेड ओवल के मुख्य क्यूरेटर डेमियन हॉग ने साथ ही वादा किया है कि पिच पर छह मिमी घास छोड़ी जाएगी जिससे कि यहां डे नाइट मैच के दौरान गेंद जल्दी पुरानी नहीं हो।

हॉग ने कहा कि घास की मौजूदगी से शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी जबकि मैच आगे बढ़ने के साथ स्पिनर की भूमिका भी बनेगी।

क्या बोले पिच क्यूरेटर?

हॉग ने शुक्रवार से एडिलेड में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट से पहले मीडिया से कहा- 

Advertisement

इतिहास से पता चलता है कि एडीलेड में दूधिया रोशनी में बल्लेबाजी करना मुश्किल होता है। पिच पर छह मिमी घास होगी। हम प्रसास कर रहे हैं कि मैच के दौरान खेल के सभी पहलुओं को भूमिका निभाने का मौका मिले। हम ऐसी घास छोड़ने का प्रयास कर रहे हैं जो सूखी और सख्त हो। और हम ऐसा इसलिए कर रहे हैं जिससे कि अधिक से अधिक गति और उछाल हासिल कर सकें।

भारत ने पर्थ में पहला टेस्ट रिकॉर्ड 295 रन से जीता जो चार दिन तक चला। इस टेस्ट में मैच आगे बढ़ने के साथ बल्लेबाजी आसान होती गई। हॉग के पास गुलाबी गेंद के मैच के लिए भी ऐसी ही योजनाएं हैं।

हॉग ने कहा- 

Advertisement

स्पिन आमतौर पर भूमिका निभाती है, इसलिए घास के कारण गेंद तेजी से निकल सकती है और आम तौर पर अच्छा उछाल मिलता है। यही योजना है। उम्मीद है कि जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती जाएगी बल्लेबाज इसका फायदा उठा पाएंगे और अगर कोई साझेदारी होती है तो वो इसका फायदा उठाएंगे।

पर्थ टेस्ट में स्पिनरों की अधिक भूमिका नहीं थी और क्यूरेटर ने कहा कि एडीलेड ओवल में स्पिनरों को अधिक सहायता मिलेगी। 

स्पिनर्स की भूमिका पर बोले हॉग

हॉग ने एडिलेड पर स्पिनरों की भूमिका पर कहा- 

स्पिन हमेशा एडीलेड में अहम भूमिका निभाती है। आपको एक विशेषज्ञ स्पिनर चुनने की जरूरत है। कभी भी ‘हम चुने या नहीं?’ का सवाल नहीं होना चाहिए। हमेशा ऐसा होना चाहिए। मेरी तरफ से हमेशा एक स्पिनर चुनें। उस अतिरिक्त घास को छोड़ने का विचार यही है कि स्पिनर को इससे फायदा मिले।

उन्होंने दोहराया कि लक्ष्य एक अच्छा, संतुलित मुकाबला कराना है। क्यूरेटर ने कहा- 

आमतौर पर तेज गेंदबाजों को पूरे मैच में कुछ सहायता मिलनी चाहिए। और हम जानते हैं कि तेज गेंदबाज ऐसा कर सकते हैं। रात के सत्र में स्पिन की भूमिका हो सकती है। हम उस संतुलन को सही करने की कोशिश कर रहे हैं...हम ये सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं कि बल्ले और गेंद के बीच संतुलन बना रहे।

मैच के शुरुआती दिन तूफान आने की संभावना है जो साल के इस समय यहां असामान्य है। साल 2020 में इसी मैदान पर दूसरी पारी में भारत के 36 रन पर ढेर होने के बाद ये ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया का गुलाबी गेंद का पहला टेस्ट होगा। हॉग ने हालांकि कहा कि तब भी पिच में कोई खराबी नहीं थी।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के मुंह पर भारत ने मारा करारा तमाचा, हाइब्रिड मॉडल पर ठुकराई बेतुकी शर्त

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 4 December 2024 at 23:39 IST