अपडेटेड 1 January 2024 at 16:54 IST
'वो मुझे मार डालेगी लेकिन सच...' KL Rahul ने डरते-डरते अथिया शेट्टी को लेकर बोल दी बड़ी बात
केएल राहुल ने अथिया शेट्टी और अपने रिहैबिलेशन के समय के बारे में बात करते हुए बताया कि अथिया ने उन्हें हर तरह से और हर परिस्थिति में सपोर्ट किया।
- खेल समाचार
- 3 min read

KL Rahul and Athiya Shetty: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में शतक जड़ने वाले केएल राहुल इन दिनों दूरे टेस्ट मैच की तैयारियों में जुटे हुए हैं। पहले टेस्ट मैच में उनकी सेंचुरी ने हर किसी को अपना फैन बना दिया और सुनील गावस्कर ने उनके सेंचुरियन के शतक को भारतके टॉप 10 टेस्ट शतकों में से एक रखा। केएल राहुल ने अथिया शेट्टी और अपने रिहैबिलेशन के समय के बारे में बात करते हुए बताया कि अथिया ने उन्हें हर तरह से सपोर्ट किया।
खबर से जुड़ी तीन अहम बातें...
- सेंचुरियन में केएल राहुल ने जड़ा शतक
- साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने शुरु की तैयारी
- केएल राहुल ने अथिया शेट्टी के बारे में किया बड़ा खुलासा
केएल राहुल ने हाल ही में चोट और रिकवरी के दौरान पत्नी अथिया शेट्टी से मिले समर्थन और उनके छोटे से अंधविश्वास का खुलासा किया। राहुल और अथिया की शादी 2023 में हुई थी। अथिया बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी हैं। उन्होंने कहा- वह मेरे साथ थी। वह हमेशा हर चीज में मेरे साथ रही। ज्यादातर दिनों में वह मुझसे ज्यादा निराश और गुस्से में भी रही। इसलिए, मैंने खुद को किसी भी अन्य चीज की तुलना में उसे शांत रखने की कोशिश की। लेकिन यह भी पहली बार है कि जब उसने मुझे कुछ इस तरह से गुजरते देखा है।
रिकवरी समय का सही इस्तेमाल किया, जिससे फायदा मिला
राहुल ने आगे कहा- यह हम दोनों के लिए कठिन था, लेकिन इससे हमें वह समय भी मिला, जिसकी हमें जरूरत थी। मुझे लगा कि मुझे फिर से उसी प्रक्रिया में वापस जाने की जरूरत है। मुझे नकारात्मकता महसूस हो रही थी। मैं बस खुश रहा और जीवन में छोटी-छोटी चीजों का आनंद लिया और घर पर रहने, अपनी पत्नी के साथ रहने, अपने परिवार के साथ रहने का आनंद लिया, जिससे मुझे बहुत तेजी से ठीक होने और वापस आने में मदद मिली।
वह मुझे मार डालेगी... केएल राहुल ने क्यों कहा ऐसा
केएल राहुल ने यह भी खुलासा किया कि जब वह मैदान पर होते हैं तो अपनी पत्नी के बारे में नहीं सोचते हैं। उन्होंने अपने राज से पर्दा उठाते हुए कहा- वह मुझे मार डालेगी, लेकिन जब मैं मैदान पर उतरता हूं तो मैं वास्तव में उसके बारे में नहीं सोचता। यह सिर्फ क्रिकेट के बारे में होता है। मैं इसे अनरोमांटिक तरीके से नहीं कहना चाहता। वह मेरे लिए क्या करती है... वह मुझ पर जान न्योछावर करती है। वह मुझे बहुत प्यार देती है।
Advertisement
उन्होंने अपनी वाइफ की तारीफ करते हुए कहा- वह मुझे पुश करती है। वह मुझे बेहतर बनने की चुनौती देती है। मैदान के बाहर वह मेरी जिंदगी में रोमांच लाती है। जाहिर तौर पर वह मुझे समझती है। इसलिए मेरे लिए उससे बात करना आसान है। मैं अपना काम पूरा करते ही बात करता हूं। खेल से फ्री होने पर या खेलने जाने से पहले... जब मैं उठता हूं उससे बात करता हूं। यह इसलिए है कि आपने सही शख्स से शादी की है।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 1 January 2024 at 16:54 IST