Published 17:35 IST, October 1st 2024
एसोसिएट देश ‘महंगे’ टेस्ट क्रिकेट को खेलना छोड़ सकते हैं: वाटमोर
विश्व कप विजेता कोच डेव वाटमोर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट क्रिकेट का समर्थन के लिए लाखों डॉलर वाली पहल की व्यावहारिकता पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि कई देश, विशेषकर एसोसिएट देश क्रिकेट के ‘महंगे’ लाल गेंद के प्रारूप को पूरी तरह छोड़ सकते हैं।
Whatmore | Image:
PTI
- Listen to this article
- 3 min read
Advertisement
17:35 IST, October 1st 2024