अपडेटेड 6 August 2025 at 19:38 IST

Asia Cup 2025 में बदल जाएगी टीम इंडिया, शुभमन-पंत सहित इन 5 स्टार खिलाड़ियों को नहीं मिलेगी जगह? ये है बड़ी वजह

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होगा। यूएई में होने वाले टूर्नामेंट में टीम इंडिया 10 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी। शेड्यूल के अनुसार 14 सितंबर को भारत का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा।

Follow : Google News Icon  
asia cup 2025 team india squad shubman gill mohammed Siraj bumrah Rishabh pant doubtful to play
एशिया कप में नहीं खेलेंगे शुभमन, सिराज और बुमराह? | Image: AP

Asia Cup 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच हुए धमाकेदार सीरीज के बाद फैंस एशिया कप 2025 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बार मेगा इवेंट का आयोजन टी20 फॉर्मेट में होगा और यही वजह है कि टीम इंडिया में कई बदले-बदले चेहरे नजर आएंगे। रिपोर्ट की मानें तो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेने वाले कई स्टार खिलाड़ी एशिया कप 2025 में नजर नहीं आएंगे। इस लिस्ट में टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और ओवल टेस्ट में धमाल मचाने वाले गेंदबाज मोहम्मद सिराज का नाम भी शामिल है।

एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होगा। यूएई में होने वाले टूर्नामेंट में टीम इंडिया 10 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी। शेड्यूल के अनुसार 14 सितंबर को भारत का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा।

एशिया कप में नहीं खेलेंगे शुभमन, सिराज और बुमराह?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एशिया कप 2025 में शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को बाहर किया जा सकता है। अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति युवा खिलाड़ियों को मौका देने के बारे में सोच सकती है। आईपीएल 2025 में धमाल मचाने प्रियांश आर्य और साई सुदर्शन जैसे खिलाड़ियों को एशिया कप स्क्वाड में जगह मिल सकती है।

बता दें कि एशिया कप 2025 का आयोजन 9 सितंबर से लेकर 28 सितंबर तक होगा। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि टीम इंडिया फाइनल तक का सफर तय करेगी। हालांकि, फाइनल से एक सप्ताह से भी कम समय में भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। बीजी शेड्यूल को देखते हुए चयनकर्ता शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को एशिया कप से बाहर कर सकते हैं।

Advertisement

ऋषभ पंत के खेलने पर सस्पेंस

इंग्लैंड के खिलाफ हुए चौथे टेस्ट में टीम इंडिया के स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बुरी तरह चोटिल हो गए थे। उनका अंगूठा फ्रैक्चर हो गया था और वो पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए। उनकी चोट काफी गंभीर थी और उन्हें ठीक होने में कम से कम 4 हफ्ते लग सकते हैं। ऐसे में पंत का एशिया कप में खेलना मुश्किल लग रहा है।

एशिया कप के लिए कब चुनी जाएगी टीम इंडिया?

रिपोर्ट की मानें तो एशिया कप 2025 के लिए बीसीसीआई अगस्त के तीसरे सप्ताह में टीम इंडिया का ऐलान कर सकता है। स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव के कंधों पर कप्तानी की जिम्मेदारी रहने की उम्मीद है। वहीं श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल की वापसी भी लगभग तय है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: इंग्लैंड ने किया क्रिकेट के भगवान का अपमान? अश्विन ने अंग्रेजों की उड़ाई धज्जियां, बताई हार की सबसे बड़ी वजह

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 6 August 2025 at 19:38 IST