sb.scorecardresearch

Published 19:56 IST, August 29th 2024

जय शाह के चेयरमैन बनते ही ऑस्ट्रेलियाई कोच ने ICC से कर डाली बड़ी डिमांड, कहा- भविष्य के लिए...

BCCI सचिव जय शाह के ICC चेयरमैन बनने के बाद ऑस्ट्रेलिया के एक पूर्व कोच ने उनसे बड़ी डिमांड की है।

Follow: Google News Icon
  • share
As soon as Jay Shah became the chairman, Australian coach made a big demand from ICC
जय शाह | Image: X

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व मुख्य कोच जॉन बुकानन ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से क्रिकेट के दीर्घकालिक भविष्य के लिए अच्छे फैसले लेने का आग्रह किया, जिसकी अगुआई जल्द ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह करेंगे।

35 वर्षीय शाह 1 दिसंबर को कार्यभार संभालने के बाद वैश्विक संचालन संस्था के सबसे युवा चेयरमैन बन जाएंगे।

टेस्ट क्रिकेट में दो बार विश्व रिकॉर्ड लगातार 16 जीत और 2003 और 2007 में वनडे वर्ल्ड कप जीत के दौरान ऑस्ट्रेलियाई के कोच रहे बुकानन ने कहा कि ICC को T20 लीग की बढ़ती संख्या से जुड़ी चिंताओं का समाधान निकालने की जरूरत है।

बुकानन ने मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान ‘पीटीआई’ से कहा- 

अब जब जय शाह आईसीसी के प्रमुख बन गए हैं तो यह बेहद महत्वपूर्ण है कि आईसीसी खेल के लिए कुछ बहुत अच्छे दीर्घकालिक निर्णय ले। हम टी20 लीग, टी10 लीग, (द) हंड्रेड्स और इसी तरह की अन्य लीग का प्रसार देख रहे हैं... वास्तविकता यह है कि यही खेल का भविष्य है। आज हम जिन युवा बच्चों से बात कर रहे हैं, वे खेल के इस छोटे प्रारूप से प्रेरित होंगे और इसे खेलना पसंद करेंगे।

बुकानन ने हालांकि टेस्ट क्रिकेट के महत्व पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा- 

खेल टेस्ट क्रिकेट के इर्द-गिर्द खड़ा हुआ है। यही खेल का असली सार है। ICC को कुछ अच्छे निर्णय लेने के लिए, उन्हें इस बात का बहुत ध्यान रखना होगा कि वे कितनी लीग को मंजूरी देते हैं, जिसका मतलब है कि ऐसा करने से खिलाड़ियों को आकर्षित करने वाली लीग की संख्या सीमित हो जाएगी।

बुकानन ने कहा कि ICC को एकदिवसीय प्रारूप को प्रासंगिक बनाए रखने का तरीका खोजना होगा, क्योंकि ये टेस्ट और T20 के बीच सेतु का काम करता है। उन्होंने कहा- 

टेस्ट क्रिकेट वास्तव में महत्वपूर्ण है। हमारे पास छोटे प्रारूप का प्रसार हो रहा है। हमें बीच के प्रारूप को बनाए रखने की जरूरत है जो कि एकदिवसीय मुकाबले हैं। खिलाड़ियों के लिए केवल दो प्रारूपों, यानी छोटे प्रारूप और लंबे प्रारूप के साथ स्तरीय क्रिकेट खेलना बहुत मुश्किल है। हमें 50 ओवर के प्रारूप की भी जरूरत है।

बता दें कि जय शाह ICC में ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो जाएगा। 

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान की इतनी हिम्मत... दिखा दी अपनी औकात, अब ICC के बॉस जय शाह सिखाएंगे सबक!

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 19:56 IST, August 29th 2024