अपडेटेड 11 September 2024 at 19:33 IST

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड में गिरा एक और विकेट, सरकार के दबाव में इस दिग्गज ने दिया इस्तीफा

बांग्लादेश में सरकार के तख्तापलट होने के बाद से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड में उथल-पुथल मची हुई है। नई सरकार के दबाव में अब एक और दिग्गज को इस्तीफा देना पड़ा है।

Follow : Google News Icon  
another wicket fell in bangladesh cricket board khaled mahmud steps down as bcb director
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड में एक और विकेट गिरा | Image: AP

Bangladesh Cricket News: भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश ( Bangladesh ) में सरकार के तख्तापलट के बाद क्रिकेट बोर्ड में इस वक्त उथल-पुथल मची हुई है। बांग्लादेश (Bangladesh) में आरक्षण विरोधी हिंसक प्रदर्शन इतने घातक साबित हुए कि शेख हसीना ( Sheikh Hasina ) की सरकार ही गिर गई थी। सरकार के बाद अब बांग्लादेश क्रिकेट (Bangladesh Cricket) में बड़ा तख्तापलट हुआ है।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) में एक और विकेट गिर गया है। BCB के अध्यक्ष नजमुल हसन (Nazmul Hasan) के बाद अब BCB के निदेशक को सरकार के दबाव में अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है। बांग्लादेश के पूर्व कप्तान खालिद महमूद (Khaled Mahmud) ने बुधवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है। बोर्ड के एक शीर्ष अधिकारी ने क्रिकबज को इसकी पुष्टि की है।

तीन बार BCB के निदेशक रहे

2013 में गाजी अशरफ हुसैन के खिलाफ चुनाव जीतने वाले महमूद ने शेख हसीना ( Sheikh Hasina ) के कार्यकाल में तीन बार BCB निदेशक के रूप में कार्य किया, लेकिन देश में राजनीतिक बदलाव के कारण उन्हें अपना मौजूदा कार्यकाल पूरा करने से पहले ही इस्तीफा देना पड़ा, जिसका बोर्ड के मामलों पर व्यापक प्रभाव पड़ा है। 

Advertisement

महमूद कई सालों तक BCB के क्रिकेट डेवलपमेंट अध्यक्ष के रूप में भी काम कर चुके हैं। उनके कार्यकाल में बांग्लादेश अंडर-19 टीम ने 2020 में ICC अंडर-19 टूर्नामेंट जीता था। इसके अलावा उन्होंने बांग्लादेश की क्रिकेट टीम के अंतरिम मुख्य कोच के साथ-साथ विभिन्न अवसरों पर टीम मैनेजर के रूप में भी काम किया है। महमूद और नजमुल के अलावा कई अन्य बोर्ड निदेशकों ने भी पद छोड़ने का फैसला किया है, जिनमें जलाल यूनुस, शफीउल आलम चौधरी और नईमुर रहमान शामिल हैं।

BCB अध्यक्ष की भी गई थी कुर्सी

Advertisement

बता दें कि हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ( Sheikh Hasina ) के करीबी और अवामी लीग पार्टी के नेता नजमुल हसन पापोन की भी कुर्सी चली गई थी। सरकार के तख्तापलट के बाद हसन को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा था, जिस पर वो पिछले 12 सालों से काबिज थे। 

बांग्लादेश क्रिकेट टीम कुछ दिनों में भारत दौरे पर आने वाली है, उससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड में उथल-पुथल मची हुई है, जो टीम के लिए अच्छी चीज नहीं है। बांग्लादेश को भारत के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट और 3 मैचों की T20 सीरीज खेलनी है। 

ये भी पढ़ें- World Cup भारत को कर गया मालामाल, हजारों करोड़ की कमाई; आंकड़ा जान कर दांतों तले दबा लेंगे उंगली

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 11 September 2024 at 19:33 IST