अपडेटेड 7 February 2024 at 14:35 IST
आज के दिन पाकिस्तान पर कहर बनकर टूटे थे Anil Kumble, अकेले ही समेट दी थी पूरी टीम लिए थे 10 विकेट
Anil Kumble takes 10 wickets : भारत दौरे पर आई पाकिस्तानी टीम को दिल्ली टेस्ट मैच में कुंबले ने अकेले ही निपटा दिया था।
- खेल समाचार
- 4 min read

Anil Kumble 10 Wickets : 7 फरवरी 1999 ये वही दिन था जब भारतीय क्रिकेट में हमेशा के लिए अनिल कुंबले अमर हो गए थे। इस दिन अनिल कुंबले ने वो कारनामा कर दिखाया था। अनिल कुंबले ने इस दिन पाकिस्तान टीम के सभी 10 खिलाड़ियों को अकेले ही आउट कर दिया था। दिल्ली का तत्कालीन फिरोजशाह कोटला का मैदान जहां पाकिस्तान को चौथी पारी में जीत के लिए 420 रन बनाने थे। तब कुंबले ने रचा था ये इतिहास
अनिल कुंबले भारत के पहले और दुनिया के ऐसे सिर्फ दूसरे गेंदबाज हैं जिन्होंने एक पारी में 10 विकेट हासिल किए हो। आज से 25 साल पहले कुंबले ने ये मुकाम हासिल किया था। बीते 25 सालों में दुनिया का कोई भी गेंदबाज ये कारनामा नहीं कर पाया है। ये भारत पाकिस्तान के बीच 2 टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला था जिसे जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज 1-1 से बराबर की थी।
🗓️ #OnThisDay in 1999#TeamIndia spin legend @anilkumble1074 became the first Indian bowler & second overall to scalp all the 🔟 wickets in a Test innings 👏👏
Recap all the ten dismissals here 🎥🔽pic.twitter.com/McqiXFjt8S— BCCI (@BCCI) February 7, 2024
कुंबले के प्रदर्शन से बराबरी पर छूटी थी सीरीज
साल 1999 में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर आई थी जिसमें दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी थी। पहला टेस्ट चेन्नई में खेला गया था जिसमें पाकिस्तान 12 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 शून्य से आगे चल रहा था। अब भारत को सीरीज बराबर करने के लिए दूसरा टेस्ट जीतना जरूरी था। 420 रन का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम एक समय बिना विकेट खोए 101 रन बना चुकी थी तो ऐसा लग रहा था कि ये मुकाबला भी पाकिस्तान जीत जाएगा। कुंबले ने शाहिद अफरीदी को आउट कर ये साझेदारी तोड़ी।

Advertisement
Anil Kumble Photo Source - Facebook
खूंखार पाकिस्तानी आक्रमण के सामने भारतीय बल्लेबाज
भारतीय कप्तान मोहम्मद अजरुद्दीन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वसीम अकरम, वकार युनिस, सकलैन मुश्ताक और मुश्ताक अहमद जैसे खूंखार आक्रमण के सामने भारतीय टीम पहली पारी में महज 252 रन बना पाई। भारत की ओर से सदगोपन रमेश और वीवीएस लक्ष्मण ने पहले विकेट के लिए बेहतरीन शुरुआत की और 88 रन जोड़े लेकिन मध्यक्रम लड़खड़ाने की वजह से टीम इस शुरुआत को भुना नहीं पाई और महज 252 पर ढेर हो गई। भारत के लिए कप्तान अजहर ने सबसे ज्यादा 67 रन और सलामी बल्लेबाज सदगोपन रमेश ने 60 रन बनाए इनके अलावा लक्ष्मण ने 35 और द्रविड़ ने 33 रनों की पारी खेली।
पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों का जलवा, 172 पर सिमटा पाकिस्तान
इसके जवाब में पाकिस्तानी बल्लेबाज भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें बांध कर रखा। भारत की ओर से कुंबले ने 4, हरभजन सिंह ने 3, वेंकटेश प्रसाद ने 2 और जवागल श्रीनाथ ने एक विकेट लिया था। वहीं पाकिस्तान की ओर से कोई भी बल्लेबाज अर्द्धशतक नहीं बना पाया था। शाहिद अफरीदी ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए थे।
Advertisement
Anil Kumble Photo Source - Facebook
भारत को मिली 80 रनों की बढ़त
इस तरह से टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 80 रनों की बढ़त मिल गई। दूसरी पारी में भी टीम इंडिया ने जोरदार प्रदर्शन किया और इस बार 339 रन बनाकर पाकिस्तान को 420 रनों का भारी भरकम टारगेट दे दिया था। दूसरी पारी में भारत की ओर से सदगोपन रमेश ने 96 रन, सौरव गांगुली ने 62 और जवागल श्रीनाथ ने 49 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद पाकिस्तान को जीत के लिए 420 रनों का टारगेट दिया।
कुंबले ने मचाया गदर, घुटनों पर आया पाकिस्तान
भारत के 420 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने एक मजबूत शुरुआत दी और सईद अनवर और शाहिद अफरीदी ने पहले विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी कर भारतीय दर्शकों के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी थी। ऐसे कप्तान अजहर भारतीय लेग स्पिन गुगली गेंदबाज कुंबले के हाथों में गेंद थमाई। बस फिर क्या था जंबो का तूफान और पाकिस्तानी खिलाड़ी इस तूफान से खुद को नहीं बचा पाए। शाहिद अफरीदी के आउट होने के बाद पूरी पाकिस्तानी टीम कुंबले को नहीं झेल पाई और तू चल मैं आया की तर्ज पर पूरी टीम महज 212 रनों पर ढेर हो गई थी। इस मुकाबले में अनिल कुंबले ने अपने टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की थी। उन्होंने 26.3 ओवरों में 74 रन देकर 10 विकेट लिए थे। कुंबले से पहले इंग्लैंड के जिम लेकर ही ये कारनामा कर सके थे।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 7 February 2024 at 11:15 IST