अपडेटेड 15 February 2024 at 14:31 IST

'मुझे पता है तुमने...' सरफराज खान को कैप देते वक्त ऐसा क्या बोल गए कुंबले, पिता नहीं रोक पाए आंसू?

Sarfaraz Khan Debut: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले अनिल कुंबले ने सरफराज खान को इंडियन कैप पहनाई। इस दौरान सरफराज के पिता भावुक हो गए।

Follow : Google News Icon  
sarfaraz khan father emotional
सरफराज खान डेब्यू | Image: bcci

Sarfaraz Khan Debut: लंबे समय तक डोमेस्टिक क्रिकेट में धमाल मचाने के बाद आखिरकार वो लम्हा आ ही गया जिसका सरफराज खान को इंतजार था। राजकोट में चल रहे भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट से पहले उन्हें भारतीय टेस्ट टीम का कैप मिला। पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने जब उन्हें इंडियन कैप पहनाई तो पीछे खड़े सरफराज के पिता की आंखें नम हो गई। वो अपने बेटे को निहार रहे थे क्योंकि इस पल के लिए उन्होंने कड़ी तपस्या की थी।

राजकोट टेस्ट शुरू होने से पहले महान स्पिनर अनिल कुंबले ने सरफराज खान को कैप पहनाने से पहले एक छोटा स्पीच देकर उनका हौंसला बढ़ाया। अब भारतीय फैंस ये जानने के लिए बेकरार हैं कि जम्बो ने ऐसा क्या कह दिया कि सरफराज की पिता की आंखें नम हो गई? आइए जानते हैं।

कुंबले का 'गुरुमंत्र', रो पड़े सरफराज के पिता

बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पूर्व महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले सरफराज खान और दिनेश कार्तिक विकेट कीपर ध्रुव जुरेल को इंडियन कैप पहना रहे हैं।

अनिल कुंबले ने सरफराज खान से कहा, ''सैफु (सरफराज) मुझे आप पर गर्व है, आपने कड़ी मेहनत कर यहां तक का सफर तय किया है। मुझे यकीन है आपके पिता और परिवार को आप पर गर्व होगा। मुझे पता है आपने बहुत मेहनत की है, इस दौरान आपको निराशा भी हाथ लगी है। मुझे उम्मीद है आज आप अपने साथ कुछ यादगार पल ले जाएंगे। अब तक सिर्फ 310 भारतीय खिलाड़ियों को ये मौका मिला है। ये अभी शुरुआत है, आप आगे बढ़ते रहिए, मेरी शुभकामनाएं आपके साथ है।''

जब अनिल कुंबले मुंबई के क्रिकेटर सरफराज खान को टेस्ट कैप पहना रहे थे तब पीछे खड़े उनके पिता भावुक नजर आए। इसके बाद एक वीडियो सामने आया जिसमें सरफराज के पिता अपने बेटे को गले लगाकर रो रहे थे।

Advertisement

ध्रुव जुरेल ने भी किया टेस्ट डेब्यू

इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट में सरफराज खान के अलावा एक और खिलाड़ी को डेब्यू करने का मौका मिल रहा है। दिनेश कार्तिक ने युवा विकेट कीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को इंडियन कैप दी। उत्तर प्रदेश से आने वाले जुरेल को केएस भरत की जगह प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

Advertisement

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन

इसे भी पढ़ें: सरफराज खान के पिता को रोते देख रोहित शर्मा की आंखें हुई नम, लगाया गले फिर... दिल जीत गए कप्तान

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 15 February 2024 at 14:03 IST