अपडेटेड 16 July 2024 at 14:00 IST
'फेमस होने के बाद बदल गए कोहली लेकिन रोहित...' दिग्गज भारतीय खिलाड़ी के विस्फोटक बयान से मची खलबली
Amit Mishra On Virat Kohli: पूर्व भारतीय स्टार स्पिनर ने कहा कि फेम मिलने के बाद विराट कोहली के व्यवहार में काफी बदलाव आया है।
- खेल समाचार
- 2 min read

भारत के पूर्व खिलाड़ी और आईपीएल इतिहास में सबसे सफल गेंदबाजों में से एक अमित मिश्रा ने विराट कोहली पर बड़ा बयान दिया है। पूर्व लेग स्पिनर ने कहा कि कोहली अब पहले जैसे नहीं रहे और बहुत बदल गए हैं। अमित मिश्रा ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की। अमित मिश्रा का बयान तेजी से वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया पर इसको लेकर हंगामा मचा है।
अमित मिश्रा ने एक शो पर बातचीत के दौरान कहा कि प्रसिद्धि, शक्ति और कप्तानी हासिल करने के बाद विराट कोहली के व्यवहार में काफी बदलाव आया है। 2015 और 2017 के बीच कोहली के नेतृत्व में खेलने वाले मिश्रा ने उनकी और वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा के बीच एक स्पष्ट अंतर पर प्रकाश डाला।
अमित मिश्रा के बयान पर घमासान
अमित मिश्रा ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा की तुलना और दोनों खिलाड़ियों में फर्क के बारे में खुलकर बातचीत की। दिग्गज स्पिनर ने कहा, ''प्रसिद्धि, शक्ति और कप्तानी मिलने के बाद विराट कोहली बहुत बदल गए। जब आप शक्तिशाली हो जाते हैं, तो आप सोचने लगते हैं कि हर कोई स्वार्थी उद्देश्यों के लिए आपसे बात करना चाहता है। लेकिन मैं वैसा नहीं हूं, विराट और रोहित का स्वभाव अलग-अलग है।''
अमित मिश्रा ने अपनी बातों को समझाते हुए आगे कहा कि कप्तानी की भूमिका संभालने के बाद विराट कोहली के व्यवहार में आए बदलाव के कारण भारतीय टीम में उनके दोस्त कम रह गए हैं। उन्हें लगता है कि दूसरे लोग उनके साथ स्वार्थी उद्देश्यों से बातचीत करते हैं और यही कारण है कि वो अपने कई साथियों से दूर हो गए हैं।
Advertisement
रोहित शर्मा की जमकर सराहना
इसी शो में अमित मिश्रा ने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की। आईपीएल करियर में 174 विकेट लेने वाले लेग स्पिनर ने कहा कि मैं आपको रोहित के बारे में सबसे अच्छी बात बताऊंगा। जब मैं उनसे पहले दिन मिला था और आज जब मैं उनसे मिला, तो वह वही व्यक्ति हैं। तो, क्या आप उसके साथ अधिक संबंध रखेंगे या किसी ऐसे व्यक्ति के साथ जो स्थिति के अनुसार बदलता है?
बता दें कि अमित मिश्रा से पहले पूर्व भारतीय स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भी ठीक ऐसा ही बयान दिया था। उन्होंने एक पॉडकास्ट में कहा था कि विराट कोहली के साथ अब वैसा रिश्ता नहीं है जैसा कि उनके सुपरस्टार बनने से पहले था।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 16 July 2024 at 13:48 IST