अपडेटेड 26 May 2024 at 11:08 IST
2 लाख, 5 लाख... तू बोल ना कितना चाहिए; तलाक की अफवाह के बीच हार्दिक का ये VIDEO क्यों वायरल?
हार्दिक पांड्या की शादी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें स्टार क्रिकेटर नताशा स्टेनकोविक की बहन से कह रहे हैं, 'तुझे 5 लाख एक रुपया दूंगा।'
- खेल समाचार
- 3 min read

Hardik Pandya- Natasa Stankovic: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का समय पिछले कुछ महीनों से सही नहीं चल रहा है। मुंबई इंडियंस का कप्तान बनने के बाद से ही वो फैंस के निशाने पर हैं। आईपीएल 2024 में उनकी टीम का प्रदर्शन तो खराब रहा ही, ऊपर से वो भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। अब ऐसी खबरें सामने आ रही है कि उनका तलाक होने वाला है। इस खबर में कितनी सच्चाई है, ये तो वक्त के साथ पता चलेगा, लेकिन इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
हार्दिक पांड्या ने 31 मई, 2020 को एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक के साथ उदयपुर में शादी की थी। कोरोना के कारण इस शादी में ज्यादा मेहमान नहीं शामिल हुए थे। शादी का एक वीडियो उस समय भी खूब सुर्खियों में था और अब एक बार फिर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देख सकते हैं कि नताशा संग सात फेरे लेट समय हार्दिक की खुशी का ठिकाना नहीं है और वो 'जूता चुराई' रस्म में अपनी साली पर जमकर पैसे लूटा रहे हैं।
2 लाख... 5 लाख कितना चाहिए?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो हार्दिक पांड्या की शादी का है। हिंदू रिवाज में दूल्हे के 'जूता चुराई' की एक रस्म होती है जिसमें साली अपने जीजा जी से जूते के बदले पैसे की डिमांड करती हैं। अब जीजा हार्दिक हों तो पैसे की डिमांड तो हाई होगी ही। हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के तलाक की अफवाह के बीच ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है।
वीडियो में देख सकते हैं कि नताशा स्टेनकोविक की बहन बोल रही हैं कि मुझे बाद में जूते के पैसे चाहिए। साली की डिमांड सुनकर हार्दिक कहते हैं, ''अरे कार्तिक (अपने दोस्त को) पैसा लाया है तू। फिर साली बोलती हैं कि पहले वादा करो कि पैसे दोगे? इसका जवाब देते हुए हार्दिक बोलते हैं, ''अरे तू बोल ना कितना चाहिए? लड़की बोलती है- 1 लाख एक रुपया, जवाब आता है, 'तुझे 5 लाख एक रुपया दूंगा।''
Advertisement
तलाक की खबर पर आया नताशा का रिएक्शन
हार्दिक पांड्या के साथ तलाक की खबर पर पत्नी नताशा स्टेनकोविक ने पहली बार रिएक्शन दिया है। शनिवार को जब पैपराजी ने उनसे इस बारे में पूछा तो उन्होंने मुस्कराते हुए सिर्फ थैंक यू कहा। बता दें कि दोनों के बीच दरार की खबरें तब सामने आई जब 4 मार्च को नताशा के बर्थडे पर हार्दिक ने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट नहीं किया। दोनों ने इंस्टाग्राम से कुछ पुरानी तस्वीरें भी डिलीट की है। इसके अलावा नताशा आईपीएल 2024 के दौरान एक मैच देखने भी स्टेडियम नहीं पहुंची।
इसे भी पढ़ें: रोहित ने जीता दिल, T20 वर्ल्ड कप से पहले टीम से जुड़े पंत के लिए किया कुछ ऐसा, VIDEO जमकर वायरल
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 26 May 2024 at 11:08 IST