अपडेटेड 7 January 2025 at 21:19 IST

धनश्री से तलाक की अफवाहों के बीच युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- खामोशी सबसे गहरी आवाज होती है...

धनश्री संग तलाक की अफवाहों के बीच युजवेंद्र चहल ने चुप्पी तोड़ते हुए अपना दर्द बयां किया है। चहल का ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Follow : Google News Icon  
amid divorce rumors with dhanashree verma yuzvendra chahal first reaction went viral
amid divorce rumors with dhanashree verma yuzvendra chahal first reaction went viral | Image: Instagram

Yuzvendra Chahal First Reaction During Divorce Rumors: टीम इंडिया के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इन दिनों अपनी वाइफ धनश्री वर्मा के साथ लताक की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि धनश्री और चहल की राहें जल्द ही अलग होने वाले हैं।

धनश्री संग तलाक की अफवाहों के बीच युजवेंद्र चहल ने चुप्पी तोड़ते हुए अपना दर्द बयां किया है। चहल का ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि धनश्री और चहल ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है।

धनश्री से तलाक की अफवाहों के बीच चहल का पहला रिएक्शन

धनश्री संग तलाक की अफवाहें आने के बाद चहल ने आज इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है जिसे तलाक की अफवाहों के साथ जोड़कर देखा जा रहा है। चहल ने इंस्टाग्राम पर एक कोट शेयर किया है। जिसमें लिखा हुआ है, खामोशी सबसे गहरी आवाज होती है, जो इसे सभी शोर से ऊपर सुन सकते हैं।' चहल द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट पर फैंस तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

हालांकि अभी तक धनश्री और चहल ने तलाक की बात पर किसी भी तरह की सफाई नहीं दी है। दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है और चहल ने सोशल मीडिया से धनश्री के साथ वाली सारी तस्वीरें डिलीट कर दी हैं। हालांकि धनश्री ने अभी तक ऐसा नहीं किया है।

Advertisement

धनश्री और चहल की 2020 में हुई थी शादी

धनश्री और चहल की शादी 22 दिसंबर 2020 में हुई थी। शादी के चार साल बाद दोनों के तलाक की अफवाहें सामने आ रही हैं। इस कपल के तलाक की खबरों ने उस वक्त तूल पकड़ना शरु किया जब 2024 में धनश्री ने अपने सरनेम के आगे से 'चहल' हटा दिया।

Uploaded image

जल्द ही चहल और धनश्री का हो सकता है तलाक

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये कपल लंबे समय से एक-दूसरे से अलग रह रहा है। जल्द ही ये दोनों तलाक की खबरों की पुष्टि कर सकते हैं। तलाक की अफवाहों के दौरान ही चहल को एक मिस्ट्री गर्ल के साथ होटल के बाहर स्पॉट किया गया था। धनश्री वर्मा प्रोफेशन वाइज डांस कोरियोग्राफर हैं। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- नए साल पर सानिया मिर्जा की नई शुरुआत, अतीत को पीछे छोड़ इस 'परिवार' के साथ सफर का किया खुल्लम खुल्ला ऐलान

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 7 January 2025 at 21:19 IST