अपडेटेड 9 May 2024 at 22:43 IST

T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी से अमेरिका में क्या बदलाव होगा? क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष ने बताया

अमेरिका पहली बार बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी करने जा रहा है। इस बीच अमेरिकी क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने T20 WC से अमेरिका में आने बदलाव पर बात की है।

Follow : Google News Icon  
Ind vs Pak
अमेरिका में T20 वर्ल्ड कप से आने वाले बदलाव पर बोले अमेरिकी क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पिसिके | Image: AP-File

T20 World Cup 2024: अमेरिका क्रिकेट के अध्यक्ष वेणु पिसिके का मानना है कि T20 वर्ल्ड कप अमेरिका में क्रिकेट को लेकर जरूरी जागरुकता फैलाएगा, लेकिन अंतत: 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा करने का लालच स्थानीय अमेरिकियों को मुख्य रूप से प्रवासियों द्वारा खेले जाने वाले इस खेल के प्रति आकर्षित करेगा।

अमेरिका इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की सह मेजबानी वेस्टइंडीज के साथ कर रहा है और अमेरिकी टीम एक जून को टूर्नामेंट के पहले मैच में अपने पड़ोसी देश कनाडा के खिलाफ खेलते हुए विश्व कप में डेब्यू करेगी। टीम मुख्य रूप से साउथ एशियन मूल के अर्ध पेशेवर क्रिकेटरों से बनी है, जिसमें न्यूजीलैंड के पूर्व स्टार क्रिकेटर कोरी एंडरसन भी अमेरिका का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे। भारत के पूर्व फर्स्ट क्लास क्रिकेटर मिलिंद कुमार और भारत के पूर्व अंडर-19 खिलाड़ी हरमीत सिंह भी टीम का हिस्सा हैं। 

अमेरिका क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष का बयान

पीटीआई से बात करते हुए अमेरिकी क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पिसिके ने सहमति जताई कि अमेरिका में ज्यादातर लोगों तक क्रिकेट को पहुंचाना बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा-

Advertisement

अब तक क्रिकेट मुख्य रूप से प्रवासियों का खेल है, लेकिन विश्व कप के दौरान मार्केटिंग और प्रचार गतिविधियों के साथ कुछ गति आई है और वर्ल्ड कप निश्चित रूप से अमेरिका में खेल के विस्तार की संभावनाओं को बढ़ावा देगा। निश्चित रूप से विश्व कप बहुत सारी जागरुकता ला रहा है और फिर क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल होने का अवसर मिल रहा है, जो निश्चित रूप से लोगों को आकर्षित करेगा, क्योंकि अमेरिका एक बड़ा खेल देश है।

बता दें कि आगामी T20 वर्ल्ड कप अमेरिका में तीन स्थानों पर खेला जाएगा, लेकिन जिस स्टेडियम पर सभी की नजरें हैं, वो न्यूयॉर्क है, जहां 9 जून को भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना होगा। भारत आइजनहावर पार्क में 34 हजार दर्शकों की क्षमता वाले अस्थायी स्टेडियम में आयरलैंड और अमेरिका से भी खेलेगा। ड्रॉप इन पिचों (दूसरे स्थान पर तैयार करके लाई जाने वाली पिचें) को ऑस्ट्रेलिया से मंगाया गया है।

स्टेडियम के निर्माण पर बोले पिसिके

Advertisement

पिसिके ने कहा कि स्टेडियम एक हफ्ते में तैयार हो जाएगा। उन्होंने जनवरी में शुरू हुए निर्माण कार्य का जिक्र करते हुए कहा- 

न्यूयॉर्क में जो नया स्टेडियम बनाया जा रहा है, उसका अनावरण एक हफ्ते के अंदर किया जाएगा। ये बहुत ही कम समय में तैयार होने वाला क्रिकेट के बुनियादी ढांचे का एक आश्चर्य बन जाएगा। पिचें हाल ही में स्टेडियम में लाई गईं, इसलिए हम बल्ले और गेंद के बीच संतुलन बनाने के मामले में अच्छी पिचों की उम्मीद कर रहे हैं।

अमेरिका विश्व कप के बाद अपने खिलाड़ियों के प्रशिक्षण और अनुभव के लिए BCCI से मदद मांगेगा। उन्होंने कहा- 

हां निश्चित रूप से हम BCCI से बात कर रहे हैं। अतीत में हमने 2022 में क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर में भाग लेने से पहले अपनी मेंस क्रिकेट टीम को कर्नाटक भेजा था और श्रीलंका में होने वाले विश्व कप से पहले अपने अंडर-19 खिलाड़ियों को भेजने के लिए तमिलनाडु क्रिकेट संघ और आंध्र क्रिकेट संघ जैसे संघों के साथ गठबंधन था।

बता दें कि भारत को आगामी T20 वर्ल्ड कप 2024 में 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करनी है, जबकि 9 जून को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होगा। 

ये भी पढ़ें- फ्रांस के मार्सेली में कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई ओलंपिक मशाल रिले, 26 जुलाई को होगा खेलों का आगाज

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 9 May 2024 at 22:43 IST