पब्लिश्ड 18:18 IST, February 3rd 2025
'मैने पूरी जिंदगी में इतने छक्के...', अभिषेक शर्मा की ये मार कभी नहीं भूलेगा इंग्लैंड, दिग्गज भी हुए नतमस्तक, बोल दी बड़ी बात
टीम इंडिया के अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टी20 मुकाबले में अंग्रेजों की जमकर पिटाई की। अभिषेक शर्मा की कुटाई देख पूर्व ENG कप्तान भी नतमस्तक हो गए।

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने न सिर्फ भारतीय फैंस बल्कि इंग्लैंड को दिग्गजों को भी अपने खेल का गुलाम बना लिया। अभिषेक की 135 रनों की ताबड़तोड़ पारी देख इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने एक ऐसा बयान दे डाला जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया।
अभिषेक शर्मा ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले में पहले तो 17 गेंदों पर अर्द्धशतक जड़ा उसके बाद 37 गेंदों पर उन्होंने शतक भी जड़ डाला। मैच में अभिषेक शर्मा के बल्ले से 54 गेंदों पर 135 रन निकले। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 13 छक्के जड़ डाले।
अभिषेक की पारी के आगे नतमस्तक हुए कुक
अभिषेक ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में छक्कों की बारिश करते हुए सिर्फ 54 गेंदों पर 135 रनों का योगदान दिया। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 37 गेंदों पर शतक पूरा किया। उनकी इस पारी के इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर एलिस्टर कुक ने जमकर तारीफ की है। अभिषेक की तारीफ में कुक ने कहा, ‘अभिषेक शर्मा ने दो घंटे में इतने छक्के लगाए, जितने मैंने अपनी पूरी जिंदगी में नहीं लगाए।’

एलिस्टर कुक ने टी20 में कितने छक्के जमाए हैं?
जाहिर तौर पर कुक ने ये बात मजाकिया अंदाज में और थोड़ा बढ़ा-चढ़ाकर कही लेकिन उनकी बात में दम भी था। कुक के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो 4 टी20 इंटरनेशनल मैच के करियर में उन्होंने एक भी छक्का नहीं लगाया। वहीं 161 टेस्ट में 11 और 92 वनडे में उन्होंने सिर्फ 10 छक्के जमाए थे। वहीं अभिषेक ने सिर्फ इस पारी में 13 और इस पूरी सीरीज में कुल 22 छक्के जमाए।

अभिषेक शर्मा ने युवराज सिंह की याद दिलाई
अभिषेक ने मुंबई में शतकीय पारी के दौरान कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। यह पारी उनके गुरु युवराज सिंह की आक्रामक बैटिंग स्टाइल की याद दिलाती है, जो अपने करियर के दौरान बॉलिंग अटैक को ध्वस्त करने के लिए जाने जाते थे।

इंग्लैंड को 150 रनों से हराया
रविवार 2 फरवरी की शाम वानखेडे स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 150 रन के बड़े अंतर से हराया। इस जीत के स्टार अभिषेक शर्मा रहे, जिन्होंने सिर्फ 37 गेंदों में यादगार शतक जमाया और 54 गेंदों में 135 रन की विस्फोटक पारी खेली। इसके अलावा अभिषेक ने गेंदबाजी से भी कमाल दिखाया और 2 विकेट लेकर इंग्लैंड को सिर्फ 97 रन पर ढेर करने में अपना योगदान दिया। हालांकि, महफिल तो उन्होंने अपनी बैटिंग से ही लूटी।
अपडेटेड 18:18 IST, February 3rd 2025