अपडेटेड 28 December 2023 at 20:14 IST
बेटे से मिलने को तरस रहे शिखर धवन को मिला अक्षय कुमार का साथ, वायरल हुआ 'दुआ वाला ये पोस्ट'
Akshay Kumar Post on Shikhar Dhawan: बेटे से मिलने के लिए तरस रहे शिखर धवन के लिए अक्षय कुमार ने मांगी दुआ।
- खेल समाचार
- 2 min read

Akshay Kumar Post on Shikhar Dhawan: भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर ओपनर शिखर धवन फिलहाल मुश्किल समय से गुजर रहे हैं। उनकी निजी जिंदगी में भूचाल मचा हुआ है। आलम ये है कि वो अपने बेटे से मिलने के लिए भी तरस रहे हैं। इस कठिन समय में टीम इंडिया के 'गब्बर' को बॉलीवुड के स्टार एक्टर अक्षय कुमार का साथ मिला है। खिलाड़ी कुमार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए शिखर धवन के लिए दुआ मांगी है।
खबर से जुड़ी 3 अहम बातें
- धवन के मुश्किल समय में अक्षय का मिला साथ
- खिलाड़ी कुमार ने धवन के लिए मांगी दुआ
- बेटे के जन्मदिन पर भावुक हुए थे धवन
धवन को मिला अक्षय कुमार का साथ
पिछले दो सालों से टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे शिखर धवन की निजी जिंदगी भी सही नहीं चल रही है। अपनी पत्नी आयशा मुखर्जी से अलग होने के बाद, धवन पिछले एक साल से अपने बेटे जोरावर से व्यक्तिगत रूप से नहीं मिल पाए हैं।
कुछ दिन पहले शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट किया था। उन्होंने अपने बेटे को जन्मदिन की बधाई देते हुए अपना दर्द जाहिर किया। धवन ने लिखा था कि पिछले तीन महीने से मुझे हर जगह से ब्लॉक कर दिया गया है इलसिए तुम्हें विश करने के लिए मुझे पुरानी तस्वीर की जरूरत पड़ रही है।
शिखर धवन ने लिखा था, ''एक साल हो गया जब मैंने तुम्हें व्यक्तिगत रूप से देखा था, और अब, लगभग तीन महीने से, मुझे हर जगह से ब्लॉक कर दिया गया है, इसलिए तुम्हें शुभकामना देने के लिए वही तस्वीर पोस्ट कर रहा हूं, मेरे बेटे, जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।''

Advertisement
अब शिखर धवन के पोस्ट पर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने रिएक्शन दिया है। उन्होंने लिखा, ''वास्तव में इस पोस्ट को देखकर द्रवित हो गया। एक पिता के रूप में, मैं जानता हूं कि अपने बच्चे को न देख पाने या न मिल पाने से ज्यादा दर्दनाक कुछ भी नहीं है। हौसला रख शिखर...हममें से लाखों लोग प्रार्थना कर रहे हैं कि आप जल्द ही अपने बेटे से मिलें। भगवान भला करे।''
इसे भी पढ़ें: धोनी की टीम के धुरंधर खिलाड़ी ने रखा राजनीति में कदम, जगन मोहन रेड्डी की पार्टी में हुए शामिल
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 28 December 2023 at 20:14 IST