अपडेटेड 10 February 2024 at 17:16 IST

Akash Deep: पिता-भाई की मौत से टूटे फिर दोस्त की जिद्द ने बदली जिंदगी, जानें आकाश दीप का अबतक का सफर

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुने गए आकाश दीप के जीवन की कहानी काफी भावुक हैं। महज 16 साल की उम्र में आकाश दीप ने अपने पिता-भाई को खो दिया था।

Follow : Google News Icon  
आकाश दीप का क्रिकेट करियर
आकाश दीप का क्रिकेट करियर | Image: Instagram/ Akash.deep

IND vs ENG Test Series: इंग्लैंड के खिलाफ बचे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वॉड में एक नया चेहरा शामिल हुआ है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक नए तेज गेंदबाज आकाश दीप को जगह मिली है।

बिहार के रोहतास जिले के बद्दी गांव के रहने वाले आकाश दीप की कहानी आपकी आंखे नम कर देगी। आकाशदीप ने क्रिकेट के लिए ट्रेनिंग लेना शुरू किया तो पिता का साया सर से उठ गया। थोड़ा संभला तो बड़े भाई की मौत हो गई। फिर भी आकाश क्रिकेट के मैदान में डटे हुए हैं। हाल ही में संपन्न हुए साउथ अफ्रीका टूर पर वे वनडे टीम में शामिल हुए थे। लेकिन तब उन्हें टीम के लिए डेब्यू करने का मौका नहीं मिला था। आइए जानते है कैसा रहा है आकाश दीप का अब तक का क्रिकेट करियर

महज 16 साल की उम्र में उठा पिता-भाई का साया

आकाश दीप महज 16 साल के थे जब उनके पिता का साया उठ गया। जिसके बाद से परिवार की जिमेमेदारी आकाश दीप पर आ गई। 6 महीने के अंदर की आकाश दीप के भाई ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया। घर में दो मौतों के बाद आकाश दीप की मां उन्हें वापस खेलने के लिए कोलकता नहीं भेजना चाहती थी। 

Akash Deep: Instagram


दोस्त ने की क्रिकेट खेलने में मदद

लेकिन आकाश दीप के भाई जैसे दोस्त वैभव ने उनकी मां को मनाया। जिसके बाद से उनकी मां उन्हें कोलकाता भेजने को राजी हो गईं। वहां उनका दाखिला सौरव गांगुली के क्रिकेट एकेडमी में करवाया गया। फिर, जब 2016 में यूनाइटेड क्लब में आकाशदीप का चयन हुआ, तो पहले ही साल 42 विकेट लेकर उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया।

Advertisement
Akash Deep : Instagram

दो जगहों पर चलाते हैं क्रिकेट एकेडमी

वर्ष 2018-19 में आकाशदीप का चयन मुस्ताक अली टूर्नामेंट के लिए हुआ। वे 2019 से लगातार बंगाल के लिए रणजी, विजय हजारे, मुस्ताक अली, आईपीएल, सहित अलग- अलग मैच खेल रहे हैं। आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते हैं। घर पर मां और भाभी रहती हैं। आकाशदीप वर्ष 2023 के रणजी ट्रॉफी में देश में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने थे। वे दो जगहों पर वैभव आकाश क्रिकेट एकेडमी भी चलाते हैं।

यह भी पढ़ें- कौन हैं आकाश दीप? बिहार में जन्म... बंगाल में मिली पहचान और अब अचानक टीम इंडिया में एंट्री - Republic Bharat

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 10 February 2024 at 17:02 IST