अपडेटेड 31 January 2024 at 20:44 IST
'इसकी कुंडली में राहु बैठा है', स्टार भारतीय खिलाड़ी के बारे में आकाश चोपड़ा ने क्यों कही ये बात?
केएल राहुल के चोटिल होने के बाद से पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने केएल राहुल की कुंडली में राहु होने की संभावना जताई है। क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं।
- खेल समाचार
- 3 min read

IND vs ENG Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने पहला टेस्ट मुकाबला अपने नाम किया। इंग्लैंड ने भारत को 28 रनों से हरा दिया।
हैदराबाद टेस्ट खत्म होने के बाद से टीम इंडिया को डबल झटका लगा था। टीम इंडिया के दो धुंआधार खिलाड़ी केएल राहुल और रविंद्र जडेजा पहले टेस्ट के बाद से चोटिल हो गए। जिसके बाद से दूसरे टेस्ट के लिए BCCI ने तीन और खिलाड़ियों का नाम स्क्वॉड में शामिल किया। केएल राहुल के चोटिल होने के बाद से पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने केएल राहुल की कुंडली में राहु होने की संभावना जताई है। क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं-
केएल राहुल और जडेजा चोटिल
दूसरे टेस्ट मैच से पहले बीसीसीआई ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए इस बात की सूचना दी कि रविंद्र जडेजा और केएल राहुल पहले टेस्ट में चोटिल हो गए हैं जिसके चलते वे इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मुकाबला नही खेल पाएंगे। इसी के साथ बोर्ड ने स्क्वॉड में तीन खिलाड़ियों का नाम अपडेट किया। इन खिलाड़ियों की लिस्ट में सरफराज खान, सौरभ कुमार और वॉशिंगटन सुंदर का नाम शामिल है।
केएल राहुल की इंजरी की खबर सुनकर उनके फैंस काफी निराश हुए। आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब पर केएल राहुल के बारे में बात करते हुए कहा कि उनकी किस्मत काफी खराब लग रही है। आकाश ने कहा कि राहुल की कुंडली में कहीं राहु बैठा हुआ है। इसी वजह से जब भी उनके साथ सबकुछ ठीक चलने लगता है, तभी कुछ गड़बड़ हो जाती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। इस बार भी ऐसा ही देखने को मिला है।
Advertisement
केएल राहुल की कुंडली में राहुल बैठा है: आकाश चोपड़ा
पूर्व क्रिकेटर आकाश ने कहा, 'केएल राहुल के करियर की भी यह बड़ी समस्या रही है कि चोट या फिर बीमारियां कई बार सामने आई हैं. ये बहुत ज्यादा ही बार सामने आई हैं. जब लगता है कि सबकुछ ठीक चल रहा है, तब चोट आई. फिर लगता है कि सबकुछ ठीक चल रहा है तब डेंगू, लगता है कि सबकुछ ठीक चल रहा है कोविड.'
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, 'कुछ ना कुछ इनके साथ उल्टा-पुल्टा रहता है. इनके कहीं कुंडली में राहु बैठा है मुझे लगता है. कहीं तो है, जैसे ही कहानी अच्छी तरफ चलने लगती है, तभी भाई को कुछ तो हो जाता है. फिर से हो गया.'
Advertisement
दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम का अपडेटेड स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 31 January 2024 at 19:56 IST