अपडेटेड 4 March 2025 at 12:42 IST

किसी को ट्रेविस हेड का डर तो किसी में 19 नवंबर के बदले की आग... IND Vs AUS से पहले वायरल हुए मजेदार Memes, नहीं रुकेगी हंसी

India vs Australia Memes: चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला होने वाला है। इससे पहले ये मजेदार मीम्स देख लीजिए-

Follow : Google News Icon  
India vs Australia Memes
India vs Australia Memes | Image: X

India vs Australia Memes: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में आज यानि 4 मार्च 2025 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला होने वाला है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया क्या कमाल दिखाएगी, ये तो आज शाम ही पता लगेगा लेकिन मैच को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त माहौल बना हुआ है।

ऑस्ट्रेलिया से कांटे की टक्कर लेने वाली टीम इंडिया का इस पूरे टूर्नामेंट में परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा है। अबतक भारतीय टीम ने सारे मैच जीते हैं लेकिन आज उसके सामने स्टीव स्मिथ की कंगारू टीम है जिसके सामने अच्छे से अच्छी टीम पानी भरती नजर आती है।

भारत Vs ऑस्ट्रेलिया मुकाबले से पहले मजेदार मीम्स हुए वायरल

दुनियाभर के लोग भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच देखने के लिए बेताब हो रहे हैं। करोड़ों भारतीयों को तो इस बात का डर सता रहा है कि कहीं 19 नवंबर 2023 वाला जख्म फिर ना मिल जाए। इंडियंस ऑस्ट्रेलिया के धुआंधार बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) को लेकर ज्यादा डरे हुए हैं जो ब्लू टीम को देखते ही एक अलग ही मोड में आ जाते हैं। 

अब चूंकि भारत Vs ऑस्ट्रेलिया मैच शुरू होने में कुछ ही घंटे रह गए हैं तो ऐसे में एक नजर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मीम्स पर। नेटफ्लिक्स इंडिया ने भी रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ का ये सीन शेयर करते हुए अपना उत्साह और बेचैनी दोनों दिखाई है। यहां देखे और मीम्स-

Advertisement

अगर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया तो…

गौरतलब है कि आईसीसी इवेंट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। भारतीय टीम ने नॉकआउट मैच में आखिरी बार साल 2011 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। इसके बाद 3 नॉकआउट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को शिकस्त दी है। अगर आज रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हरा देती है तो कंगारू टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी और भारत को टिकट टू फिनाले मिल जाएगा। इस मुकाबले में भारत के स्पिनर्स को अपना दम दिखाना होगा। 

ये भी पढ़ेंः IND vs AUS Live: आज मिला है मौका, ऑस्ट्रेलिया को नहीं छोड़ेगी टीम इंडिया! दुबई में लेना है अहमदाबाद का बदला

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 4 March 2025 at 12:42 IST