अपडेटेड 1 March 2024 at 21:33 IST
कोहली के बाद शोएब अख्तर के घर गूंजी किलकारी, पत्नी ने बेटी को दिया जन्म और रखा ये दिलचस्प नाम
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज जिनको हम रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से भी जाना जाता है, शोएब अख्तर के घर एक बार फिर से किलकारी गूंजी है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Shoaib Akhtar Daughter: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज जिनको हम रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से भी जाना जाता है, शोएब अख्तर के घर एक बार फिर से किलकारी गूंजी है। हाल ही में विराट कोहली ने अपने बेटे के जन्म की सूचना सोशल मीडिया के जरिए शेयर की थी।
शोएब अख्तर ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपने घर में आए छोटे मेहमान के बारे में सूचना दी। शोएब अख्तर के घर एक नन्ही प्यारी बच्ची ने जन्म लिया है। शोएब अख्तर ने अपीन बेटी की पहली झलक सोशल मीडिया पर शेयर की।
शोएब अख्तर और उनकी बेगम रूबाब खान तीसरी बार बनें पेरेंट्स
शोएब अख्तर और उनकी बेगम रुबाब खान तीसरी बार माता-पिता बने हैं। पूर्व गेंदबाज ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपनी बच्ची के साथ की एक तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को खुशखबरी दी है। शोएब अख्तर की पत्नी रुबाब खान ने 1 मार्च को बेटी को जन्म दिया है। अख्तर ने पोस्ट में बताया कि 1 मार्च को नूरेह अली अख्तर का जन्म हुआ है। शोएब अख्तर और रुबाब खान पहले से ही दो लड़कों के माता-पिता है।
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ''"मिकाइल और मुजद्दिद की अब एक छोटी बहन है। अल्लाह ने हमें एक बेटी का आशीर्वाद दिया है। नूरेह अली अख्तर का स्वागत है। आप सब की दुआओं का तलबगार, शोएब अख्तर।" दंपति के पहले से ही दो बेटे हैं, मोहम्मद मिकाइल अली और मोहम्मद मुजद्दिद अली, जिनका जन्म 2016 और 2019 में हुआ।
Advertisement
18 साल छोटी लड़की से शोएब अख्तर ने किया निकाह
2014 में शोएब अख्तर ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के हरिपुर में रुबाब खान से शादी की। क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले शोएब अख्तर ने 38 साल की उम्र में 20 वर्षीय रुबाब से शादी की। अख्तर ने अपने माता-पिता द्वारा चुनी गई लड़की से शादी की।
यह भी पढ़ें- पिता बनकर मैदान पर लौटे विलियमसन को किस्मत ने दिया धोखा! 12 साल में पहली बार हुआ कुछ ऐसा - Republic Bharat
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 1 March 2024 at 21:18 IST