अपडेटेड 19 August 2021 at 20:39 IST

विराट कोहली के बाद पूर्व क्रिकेटर निक कॉम्पटन ने जो रूट की कप्तानी पर उठाए सवाल; कहा- अभी काफी सुधार करने की जरूरत

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज निक कॉम्पटन को लगता है कि जो रूट की कप्तानी सवालों के घेरे में रहेगी क्योंकि वह अभी भी इस भूमिका में ठीक तरीके से सेटल नहीं हुए हैं।

Follow : Google News Icon  
PC: Nick.Compton/Instagram/AP
PC: Nick.Compton/Instagram/AP | Image: self

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर निक कॉम्पटन (Nick Compton) पिछले दो दिनों से अपने बयान के चलते सुर्खियों में रहे हैं। बुधवार को उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के बारे में कहा कि वो क्रिकेट मैदान पर सबसे ज्यादा अपशब्द बोलने वाले खिलाड़ी हैं। इसके बाद इंडियन फैंस ने इस पूर्व क्रिकेटर पर जमकर हमला बोल दिया। नतीजा ये हुआ की कॉम्पटन को कोहली के बारे में लिखी हुई ट्वीट को डिलीट करना पड़ गया। लेकिन अब पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी ने जो रूट (Joe Root) के कप्तानी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। 

निक कॉम्पटन ने कप्तान जो रूट पर उठाए सवाल 

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज निक कॉम्पटन को लगता है कि जो रूट की कप्तानी सवालों के घेरे में रहेगी क्योंकि वह अभी भी इस भूमिका में ठीक तरीके से सेटल नहीं हुए हैं। कॉम्पटन के अनुसार, लॉर्ड्स में पांचवें दिन रूट से सही निर्णय लेने में बहुत चुक हुई जिसका नुकसान इंग्लैंड को उठाना पड़ा। 

स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ एक विशेष बातचीत में, कॉम्पटन को विराट कोहली और जो रूट की कप्तानी शैली के बीच अंतर करने के लिए कहा गया था।

38 वर्षीय कॉम्पटन ने कहा,''कोहली काफी आक्रामक कप्तान हैं, वह फ्रन्ट फुट पर आना पसंद करते हैं, वहीं जो रूट इस मामल में थोड़े दबे हुए नजर आते हैं। उनकी कप्तानी को लेकर उनकी काफी आलोचना हुई है। जो रूट के साथ सबसे खास बात यह है कि वह इंग्लैंड के लिए काफी रन बना रहे हैं। एक समय था जब यह सुझाव दिया गया था कि उनकी कप्तानी उनकी बल्लेबाजी को प्रभावित कर रही है।''

निक कॉम्पटन ने आगे कहा कि जो रूट को अभी भी कप्तानी में सुधार करने कि दरकार है। निक ने कहा कि इंग्लैंड कैप्टन वक्त के साथ चीजों को सीखेंगे। लेकिन मुझे लगता है कि जो रूट की कप्तानी पर सवालिया निशान हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें - विराट कोहली को अपशब्द कहने पर कॉम्पटन को कनेरिया ने दिया करारा जवाब; कहा- हमेशा सिर्फ तुम्हारा शासन रहेगा?

बता दें कि इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन और दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इयान चैपल भी रूट कि कप्तानी पर हमला बोल चुके हैं। लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने मैच में पिछड़ने के बावजूद पांचवें दिन कमाल का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 157 रनों से मात देने में कामयाब रही। पांच टेस्ट मैचों कि सीरीज का तीसरा मुकाबला 25 अगस्त से लीड्स में खेला जाएगा। 
 

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 19 August 2021 at 20:39 IST