अपडेटेड 24 November 2025 at 12:13 IST

स्मृति मंदाना के पिता के बाद मंगेतर पलाश मुच्छल की भी बिगड़ी तबीयत, ले जाया गया अस्पताल; खुशियों को लगी किसकी नजर?

Palash Muchhal: पिता की तबीयत बिगड़ने के बाद स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई है। इस बीच अब पलाश की तबीयत बिगड़ने की भी खबर सामने आ रही है।

Follow : Google News Icon  
Smriti Mandhana with Father Srinivas and Palash Muchhal
Smriti Mandhana with Father Srinivas and Palash Muchhal | Image: Social Media

Smriti Madhana- Palash Muchhal news: भारतीय महिला टीम की स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना की खुशियों को नजर लग गई है। म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल संग वो शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार थी, लेकिन इससे पहले ही कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें अपनी वेडिंग पोस्टपोन करनी पड़ी। शादी के जारी फंक्शन के स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें सीने में तेज दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। अब खबर है कि स्मृति के पिता के बाद अब पलाश मुच्छल भी बीमार हो गए हैं।

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी 23 नवंबर को होनी थी। दोनों के हल्दी, मेहंदी और संगीत के फंक्शन हो चुके थे। चारों ओर खुशियों का माहौल था। सोशल मीडिया पर स्मृति और पलाश की शादी से जुड़े फंक्शंस की तस्वीरें और वीडियोज धूम मचा रही थी। इस बीच शादी वाले दिन पिता की तबीयत अचानक बिगड़ने के चलते स्मृति ने अपनी शादी को टालने का फैसला किया।

पलाश मुच्छल को क्या हुआ?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास के बाद पलाश मुच्छल की तबीयत भी बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि पलाश को वायरल इंफेक्शन और एसिडिटी की शिकायत हुई। इसके बाद एहतियात के तौर पर उनको फौरन अस्पताल ले जाया गया। पलाश की हालत गंभीर नहीं थी। डॉक्टर की जांच के बाद कुछ देर में उन्हें छुट्टी दे दी गई। इसके बाद वो होटल लौट आए। फिलहाल पलाश की तबीयत ठीक बताई जा रही है।

सीने में उठा दर्द, फिर...

श्रीनिवास मंधाना को सीने में दर्द की शिकायत हुई थी स्मृति मंधाना के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने बताया कि श्रीनिवास मंधाना की तबीयत सुबह से खराब थी। पहले उन्होंने थोड़ा इंतजार किया और लगा कि वो जल्द ठीक हो जाएंगे। जब हालत में सुधार नहीं हुआ, तो इसके बाद उन्होंने जोखिम नहीं उठाया। परिवार ने फौरन एंबुलेंस बुलाई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। मैनेजर ने बताया कि स्मृति अपने पिता से बेहद प्यार करती हैं। इसी वजह से उन्होंने शादी आगे बढ़ा दी। वो अभी ठीक हैं और डॉक्टर्स ने उन्हें कुछ समय तक अस्पताल में रहने को कहा है। उन्होंने यह भी कहा कि स्मृति मंधाना पहले अपने पिता को पूरी तरह से ठीक होते हुए देखना चाहती हैं और बाद में वो शादी करेंगी।

Advertisement

डॉक्टर ने क्या बताया?

वहीं, स्मृति मंधाना के फैमिली डॉक्टर, डॉ. नमन शाह ने बताया कि हमें ECG और दूसरी रिपोर्ट्स में मालूम चला है कि उनके कार्डियक एंजाइम बढ़े हैं। उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखने की जरूरत है। श्रीनिवास मंधाना का ब्लड प्रेशर भी बढ़ा है, जिसे कम करने की कोशिश की जा रही है। पूरी टीम मॉनिटरिंग कर रही है। हालत बिगड़े तो हमें एंजियोग्राफी करनी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें: Smriti Mandhana Wedding: इंदौर में पले बढ़े... कौन हैं पलाश मुच्छल, जो भारतीय स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना के बनेंगे पति

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 24 November 2025 at 12:13 IST