अपडेटेड 7 December 2025 at 17:58 IST
Yashasvi Jaiswal: वनडे में पहला शतक जड़ने के बाद यशस्वी जायसवाल की खास तैयारी, अब इस टूर्नामेंट में कर सकते हैं चौके-छक्के की बरसात
Yashasvi Jaiswal : वनडे में शानदार और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के बाद टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि वे मुंबई की टीम में खेलेंगे।
- खेल समाचार
- 2 min read

Yashasvi Jaiswal: भारत ने दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज को बीते दिनों 2-1 से जीत लिया। सीरीज के पहले दो मैचों के बाद दोनों टीम 1-1 के बराबरी पर थी। 6 दिसंबर को सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला गया। इस निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 121 गेंदों में शानदार शतकीय पारी खेलते हुए नाबाद 116 रन बनाए।
यशस्वी का वनडे में यह पहला शतक भी था। सीरीज के इस आखिरी मुकाबले को जीतने के बाद यशस्वी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अब वनडे में अपना पहला शानदार शतक जड़ने के बाद यशस्वी जायसवाल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने का मन बनाया है। वे इस टूर्नामेंट में चौके-छक्के की बरसात करने उतर रहे हैं।
मुंबई की ओर से खेलेंगे यशस्वी जायसवाल
मिली जानकारी के अनुसार, वनडे में शानदार और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के बाद टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि वे मुंबई की टीम में खेलेंगे। विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 20 ओवरों वाले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में यशस्वी जायसवाल के खेलने की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि यशस्वी ने खुद को इस टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध बताया है।
रोहित शर्मा की उपस्थिति पर क्या है अपडेट?
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज और हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में शानदार बल्लेबाजी करने वाले रोहित शर्मा को लेकर भी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर चर्चा हो रही है। हालांकि, रोहित इस टूर्नामेंट में मुबंई के लिए कब से खेलेंगे या नहीं, इसको लेकर अभी कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है।
वैसे बीते दिनों यह जरूर खबर आई थी कि रोहित शर्मा इस घरेलू टूर्नामेंट में मुंबई की ओर से खेलने के लिए तैयार है। यहां खास बात यह है कि रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट मैच से संन्यास ले चुके हैं। बता दें कि इस टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबले 12 से 18 दिसंबर तक मध्य प्रदेश के इंदौर में खेले जाएंगे।
Advertisement
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की बात करें तो यह भारत का एक 20टी फॉर्मेट वाला घरेलू टूर्नामेंट है। इसका आयोजन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के द्वारा देश के पूर्व क्रिकेटर सैयद मुश्ताक अली के नाम पर किया जाता है।
ये भी पढ़ें - IND vs SA ODI Series: 'ईमानदारी से कहूं तो...', लगातार 2 शतक जड़ 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' बनें किंग कोहली ने कही दिल की बात
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 7 December 2025 at 17:58 IST