अपडेटेड 23 February 2024 at 19:18 IST

सरफराज के बाद मैदान पर पहुंचा आकाश दीप का परिवार, BCCI की नई परंपरा ने जीता फैंस का दिल

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मुकाबले में आकाश दीप को डेब्यू करने का मौका मिला। आकाश दीप के डेब्यू के समय उनका परिवार मौजूद था। BCCI की नई परंपरा जीत रही दिल।

Follow : Google News Icon  
Akash deep and Sarfaraz khan Debut
Akash deep and Sarfaraz khan Debut | Image: social media

IND vs ENG 4th test match: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला रांची में खेला जा रहा है। रांची टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से आकाश दीप को डेब्यू कैप मिली। कोच राहुल द्रविड़ ने आकाश दीप को ये डेब्यू कैप पहनाई।

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले में सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को डेब्यू कैप मिली थी। डेब्यू के समय अब खिलाड़ियों के परिवार को बुलाया जाता है। जिस वक्त सरफराज खान को डेब्यू कैप दी गई थी उस वक्त उनके पिता नौशाद खान और पत्नी रोमाना जहूर मौजूद थी।

सरफराज के बाद आकाश दीप के डेब्यू के वक्त परिवार मौजूद 

ठीक ऐसा ही आकाश दीप के साथ हुआ जब वे डेब्यू कैप रिसीव कर रहे थे उस वक्त मैदान पर उनकी मां और परिवार के कुछ लोग मौजूद थे। बीसीसीआई की ये नई परंपरा फैंस को खूब पसंद आ रही है। सोशल मीडिया परफैंस बीसीसीआई की इस नई प्रथा को खूब पसंद कर रहे हैं और अपने रिएक्शन दे रहे हैं।

Akash deep Debut
Akash deep Debut

आपको बता दें कि सरफराज खान को डेब्यू कैप अनिल कुंबले ने पहनाई थी और ध्रुव जुरेल को डेब्यू कैप दिनेश कार्तिक ने पहनाई थी। सरफराज खान ने अपने डेब्यू मैच में शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं ध्रुव जुरेल ने अपने डेब्यू मुकाबले की पहली पारी में 46 रन की पारी खेली थी और शानदार विकेटकीपिंग की थी। मैच के दौरान ध्रुव जुरेल ने कई शानदार कैच झटके थे।

Advertisement

आकाश दीप ने झटके 3 विकेट 

आकाश दीप ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मुकाबले में डेब्यू करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक तीन अहम विकेट चटकाए।  आकाश दीप के तीन विकेट ने इंग्लैंड के शीर्ष क्रम को उखाड़ कर रख दिया था। उन्होंने बेन डकेट (11), ओली पोप (0) और जैक क्राउली (42) को पवेलियन भेजा।  

यह भी पढ़ें- IND vs ENG 4th Test Live Score: क्रीज पर जम गए हैं रूट, इंग्लैंड को मुश्किल से निकाला स्कोर 200 पार - Republic Bharat

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 23 February 2024 at 18:39 IST