sb.scorecardresearch

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 इन सहयोगियों के साथ

Camlin

पब्लिश्ड 22:48 IST, February 1st 2025

कन्कशन विवाद के बाद पिच फिक्सिंग...पांड्या की टीम पर लगा बड़ा आरोप, डेढ़ घंटे तक रुका रहा मैच

Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में जम्मू कश्मीर और बड़ौदा के मैच में पिच फिक्सिंग नाम का एक नया विवाद सामने आया जिसके चलते मैच पूरे डेढ़ घंटे रुका रहा

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
After Concussion Substitute Pitch Fixing controversy take place in Ranji Jammu Kashmir vs Baroda
After Concussion Substitute Pitch Fixing controversy take place in Ranji Jammu Kashmir vs Baroda | Image: PTI

Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में जम्मू कश्मीर और बड़ौदा के मैच में एक नया विवाद सामने आया है। बीते शुक्रवार को टीम इंडिया में कन्कशन सब्सटीट्यूट के कारण जोरदार विवाद देखने को मिला था। उसके बाद से रणजी के मैच में भी पिच फिक्सिंग नाम का एक नया विवाद सामने आया जिसके चलते मैच को पूरे डेढ़ घंटे तक रोक दिया गया।

जम्मू कश्मीर और बड़ौदा के बीच ये मुकाबला बड़ौदा के रिलायंस स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के तीसरे दिन जम्मू-कश्मीर के कोच ने बड़ौद पर पिच से छेड़छाड़ करने का गंभीर आरोप लगाया है। इस विवाद के कारण तीसरे दिन के खेल शुरू होने में देरी भी हुई। हालांकि, बड़ौदा की टीम ने पिच से की गई छेड़खानी के आरोप को पूरी तरह से नकार दिया है।

जम्मू कश्मीर के कोच ने लगाया बड़ा आरोप

मैच के तीसरे दिन शनिवार को खेल शुरू होने से पहले जम्मू कश्मीर ने मेजबान टीम पर बड़ा आरोप मढ़ दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जम्मू कश्मीर के कोच अजय शर्मा ने अंपायरों और मैच रेफरी से इस बात की शिकायत की। अजय शर्मा का कहना था कि दूसरे दिन खेल खत्म होने के समय पिच का रंग और स्थिति जैसी थी, तीसरे दिन सुबह ऐसी नहीं थी। पिच देखकर लगा रहा था कि इससे छेड़छाड़ की गई है।

बड़ौदा टीम ने सिरे से खारिज किया ये आरोप

बड़ौदा की टीम ने अपना पक्ष रखते हुए कहा, 'जम्मू-कश्मीर के कोच ने जो आरोप लगाया है वह पूरी तरह से आधारहीन है। सर्दियों का मौसम है। ऐसे में पिच और आउटफील्ड पर नमी थी। अंपायर को भी ऐसा ही लगा है। अगर कोई क्रिकेट खेलता है तो उसे यह मामूल होता है कि सर्दियों में ओस के कारण जब पिच और आउट फील्ड पर नमी होती है तो कभी-कभी उसे सूखने में समय लग जता है। इस कारण से खेल को शुरू होने में देरी भी होती है। ऐसे में अगर कोई पिच से छेड़छाड़ का आरोप लगा रहा है तो हम उसे बिल्कुल भी स्वीकार नहीं कर सकते हैं। हम इस मामले को बीसीसीआई के पास रखने जा रहे हैं।

बड़ौदा के लिए काफी अहम है ये

बता दें कि रणजी ट्रॉफी का यह आखिरी ग्रुप मैच बड़ौदा के लिए काफी अहम है। जम्मू-कश्मीर अगर इस मैच में जीत हासिल करती है तो वह अपने ग्रुप के पॉइंट्स टेबल में टॉप आ जाएगी। वहीं बड़ौदा जीतती है उसके लिए क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का रास्ता साफ हो जाएगा। वहीं मैच में बड़ौदा को जीत के लिए जम्मू की टीम ने 365 रनों का लक्ष्य दिया है।

ये भी पढ़ें- Virat Kohli: इधर विराट का विकेट उखड़ा, उधर दर्शक हुए नौ-दो ग्यारह... 15000 फैंस की उम्मीदों के बोझ तले दब गए कोहली?

अपडेटेड 22:48 IST, February 1st 2025