अपडेटेड 8 November 2024 at 09:38 IST

वनडे के नंबर-1 ऑलराउंडर ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, जानें कब खेलेंगे अपना आखिरी मैच

वनडे क्रिकेट के नंबर-1 ऑलराउंडर अफागनिस्तान के मोहम्मद नबी वनडे क्रिकेट से संन्यास का मन बना चुके हैं। इस टूर्नामेंट के बाद वनडे क्रिकेट को कहेंगे अलविदा।

Follow : Google News Icon  
Mohammad Nabi Retirement
Mohammad Nabi Retirement | Image: X

Mohammad Nabi Retirment: वनडे क्रिकेट के नंबर-1 ऑलराउंडर अफागनिस्तान के मोहम्मद नबी वनडे क्रिकेट से संन्यास का मन बना चुके हैं। मोहम्मद नबी अगले साल यानी 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में अपने वनडे करियर का आखिरी मुकाबला खेलेंगे। नबी फिलहाल वनडे रैंकिंग के नंबर 1 ऑलराउंडर हैं।

नबी के संन्यास की पुष्टि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी नसीब खान ने शुक्रवार, 8 नवंबर को क्रिकबज से की। अफगानिस्तान के इस स्टार ऑलराउंडर ने वनडे डेब्यू 2009 में स्कॉटलैंड के खिलाफ किया था। अपने डेब्यू मुकाबले में उन्होंने अर्द्धशतक जड़ सभी को अपना फैन बना लिया था।

नसीब खान ने मोहम्मद नबी के संन्यास का खुलासा किया

39 साल के नबी ने 5 साल पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था। पिछले 15 सालों से वे पाकिस्तान के लिए वनडे फॉर्मेट में खेल रहे हैं। हालांकि नबी अभी अफगानिस्तान के लिए टी20 फॉर्मेट में क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी नसीब खान ने मोहम्मद नबी के संन्यास का खुलासा किया है।

नबी के लिए आखिरी टूर्नामेंट होगा चैंपियंस ट्रॉफी

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक नबी ने एसीबी को अपने रिटायर होने के फैसले के बारे बता दिया है, जिसे बोर्ड ने स्वीकार भी कर लिया है। टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक खेल सकते हैं। नसीब खान ने कहा कि ‘नबी ने मुझे कुछ महीने पहले बताया था कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अपने वनडे करियर का अंत करना चाहते हैं और हम उनके फैसले का स्वागत करते हैं।’

Advertisement

मोहम्मद नबी अफगानिस्तान के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं। वह दाएं हाथ से बल्लेबाजी करने के साथ ही ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। अफगानिस्तान के इस स्टार ऑलराउंडर ने टीम की जीत के लिए कई मुकाबले में अहम भूमिका निभाई है।

मोहम्मद नबी का वनडे करियर

मोहम्मद नबी ने 2009 में स्कॉटलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था और पहले ही मैच में अर्धशतक जड़कर अपने बल्ले का दम दिखा दिया था। इसी के साथ इस मैच में उन्होंने 8 ओवर गेंदबाजी भी की थी। नबी ने अपने 15 साल के वनडे करियर में अभी तक अफगानिस्तान के लिए कुल 165 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 27.30 की औसत से 3549 रन बनाने के साथ 171 विकेट भी चटकाए हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें- भारत के आगे नहीं चली पाकिस्तान की जिद्द, चैंपियंस ट्रॉफी में यहां खेलने को राजी, जानें पूरी डिटेल | Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 8 November 2024 at 09:38 IST