अपडेटेड 28 February 2025 at 10:49 IST
जब-जब जीतता है अफगानिस्तान, हार जाता है तालिबान, बदल देता है अपना तालिबानी फरमान; जडेजा ने किया दिलचस्प खुलासा
चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान की जीत के बाद से टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और अफगानिस्तान के पूर्व मेंटॉर अजय जडेजा ने एक बेहद दिलचस्प खुलासा किया।
- खेल समाचार
- 3 min read

ICC Champions Trophy में अफगानिस्तान की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए इंग्लैंड को हराकर इतिहास रच दिया। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में आज तक अफगानिस्तान ने कोई मुकाबला नहीं जीता था लेकिन इंग्लैंड को हराने के साथ न सिर्फ अफगान के पठानों ने अंग्रेजों की टूर्नामेंट से छुट्टी कर दी बल्कि सेमीफाइनल की ओर एक और कदम आगे बढ़ा दिया।
चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान की जीत के बाद से टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और अफगानिस्तान के पूर्व मेंटॉर अजय जडेजा ने एक बेहद दिलचस्प खुलासा किया। जडेजा ने बताया कि अफगानिस्तान टीम की जीत के बाद से तालिबान का नियम बदल जाता है। अब आप सोच रहे होंगे कि अफगानिस्तान टीम की जीत से तालसिबान के फरमान का क्या रिश्ता?
क्या है सच में बदलता है तालिबान का नियम?
दरअसल, तालिबान का नियम है कि कोई भी अफगानी नागरिक पश्चिमी संगीत या धुन नहीं बजा सकता, यही वजह है कि अफगानिस्तान टीम के ड्रेसिंग रूम में भी ये पाबंदी रहती है। पर जब अफगान के पठान कोई मुकाबला जीतते हैं तो उन्हें मॉर्डन म्यूजिक बजाने की इजाजत मिल जाती है।
जडेजा ने किया बड़ा खुलासा
अजय जडेजा ने एक यूट्यूब शो में खुलासा करते हुए बताया कि, ‘ये सारी मेहनत इन लड़कों की है। ट्रॉट (अफगानिस्तान के कोच) के पास अनुशासन है। आप इस मामले में उन्हें हरा नहीं सकते। ये टीम दिनों-दिन बेहतर होती जा रही है। इनके लिए ये गेम नहीं बल्कि लाइफ है। ये पिछले 7-8 साल से आगे ही बढ़ रहे हैं। देखिए आज गाने बजेंगे, उसकी इजाजत भी मिल जाती है। ये सिर्फ क्रिकेट नहीं खेल रहे, ये लाइफ को इंजॉय कर रहे हैं।’
Advertisement
अजय जडेजा के इस खुलासे के बाद से ये बात साफ हो गई कि अफगानी टीम को गाने बजाने की इजाजत नहीं है लेकिन जीत के जश्न में उन्हें ये छूट मिल जाती है। आपको बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान अजय जडेजा टीम के मेंटॉर थे। जडेजा के टीम के साथ जुड़ने के बाद अफगानिस्तान ने कमाल का प्रदर्शन दिखाया। भारत के पूर्व क्रिकेटर तक ने तो यहां तक कह दिया कि अफगानी टीम के साथ काम करना उनके लिए फक्र की बात है।
ऑस्ट्रेलिया से आज भिड़ेगी अफगानिस्तान
बात करें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तो अफगानिस्तान टीम ने इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल की रेस में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। अफगानिस्तान को अगला मुकाबला 28 फरवरी यानी आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है। अगर आज अफगानिस्तान की टीम कंगारुओं को हरा देती है तो उसका सेमीफाइनल का टिकट पक्का हो जाएगा।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 28 February 2025 at 10:49 IST