अपडेटेड 20 March 2024 at 16:58 IST

आस्ट्रेलिया दौरा रद्द होने पर बवाल, अफगानिस्तान की दो टूक - 'बाहरी दबाव के आगे मत टेको घुटना'

अफगानिस्तान में तालिबान के राज में महिलाओं के साथ लगातार हो रहे अत्याचार को लेकर ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज खेलने से मना कर दिया है।

Follow : Google News Icon  
Australia & Afghanistan Cricket Team
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम | Image: AP

Afghanistan condemns Cricket Australia for postponing T20 Series: अमेरिका (America) और वेस्टइंडीज (West Indies) में इस साल T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेला जाने वाला है और इसको लेकर सभी टीमों की तैयारियां चल रही हैं। T20 सीरीज (T20 Series) भी खेली जा रही हैं, लेकिन इस बीच ऑस्ट्रेलिया (Australia) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। 

ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ T20 सीरीज (T20 Series) खेलने से मना कर दिया है। दरअसल क्रिकेट आस्ट्रेलिया (CA) ने मंगलवार को अफगानिस्तान के खिलाफ इस साल अगस्त में होने वाली घरेलू T20 सीरीज स्थगित कर दी। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने अफगानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों के बदतर हालात का हवाला देते हुए ये फैसला लिया, लेकिन अफगानिस्तान इसके बाद तिलमिलाया हुआ नजर आ रहा है। 

अफगानिस्तान ने की क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की निंदा

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने द्विपक्षीय T20 सीरीज स्थगित होने के बाद क्रिकेट आस्ट्रेलिया की निंदा की है और उससे अपनी सरकार के दबाव के आगे घुटने न टेकने का आग्रह किया है। तल्ख लहजे में लिखे गए पत्र में CA के इस कदम की निंदा करते हुए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने कहा- 

Advertisement

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड एक और बायलेटरल सीरीज स्थगित करने के क्रिकेट आस्ट्रेलिया के फैसले से निराश है। हम क्रिकेट को राजनीतिक प्रभाव से दूर रखने की पैरवी करते हैं। अफगानिस्तान में क्रिकेट का काफी प्रभाव है और ये लोगों को खुशियां देता है। 

पहले भी सीरीज रद्द कर चुका है ऑस्ट्रेलिया

बता दें कि इससे पहले क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने नवंबर 2021 में होबार्ट में अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच भी रद्द कर दिया था। इतना ही नहीं UAE में 3 मैचों की वनडे सीरीज भी स्थगित कर दी गई थी और अब तीसरी बार सीरीज स्थगित की गई है। दरअसल अफगानिस्तान में इस समय तालिबानियों का राज है, जिसे एक आतंकवादी ग्रुप माना जाता है। तालिबान के राज के बाद से लगातार सोशल मीडिया पर अफगानिस्तान से महिलाओं के साथ अत्याचार के वीडियो सामने आते रहते हैं।

Advertisement

अफगानिस्तान बोर्ड का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड आस्ट्रेलिया सरकार के निर्देशों पर काम कर रहा है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा-

ACB क्रिकेट आस्ट्रेलिया से ICC के पूर्ण सदस्य देश होने के अपने दर्जे को समझने और उसका सम्मान करने का अनुरोध करता है। इसके साथ ही ये अनुरोध भी करता है कि बाहरी दबाव या राजनीतिक प्रभाव के आगे घुटने टेकने के बजाय वैकल्पिक समाधान तलाशे। 

वनडे वर्ल्ड कप में हुई आखिरी भिड़ंत

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी भिड़ंत 2023 वनडे वर्ल्ड कप में हुई थी। ये मुकाबला बेहद रोमांचक रहा था। ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से ये मैच जीता था, जबकि एक समय पर वो हारता हुआ दिख रहा था। ग्लेन मैक्सवेल के तूफानी दोहरे शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने हारी हुई बाजी पलटकर मैच जीत लिया था। बता दें कि राशिद खान समेत कई स्टार अफगान खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की लोकप्रिय T20 लीग बिग बैश लीग (BBL) में खेलते हैं। 

ये भी पढ़ें- IPL: मुंबई इंडियंस के सदस्य जहीर खान ने क्यों कहा? धोनी काफी पहले ही समझ गए थे कि…

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 20 March 2024 at 16:54 IST