अपडेटेड 27 February 2025 at 15:49 IST
अफगानिस्तान फ्लावर नहीं फायर है... इंग्लैंड का पैकअप करने के बाद अफगान कोच ने ऑस्ट्रेलिया को दी खुलेआम धमकी!
Afghanistan vs England: इंग्लैंड को पीटने के बाद अब अफगानिस्तान का अगला टारगेट ऑस्ट्रेलिया है। अफगान कोच जोनाथन ट्रॉट ने बड़ी बात बोल दी है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Afghanistan vs England, Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बुधवार को अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर इतिहास रच दिया। जोस बटलर की अगुवाई वाली टीम का सफर इस टूर्नामेंट से समाप्त हो गया। अफगानिस्तान की इस जीत को अब उलटफेर कहना उनके साथ बेईमानी होगी। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि पिछले तीन आईसीसी टूर्नामेंट में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड और पाकिस्तान से ज्यादा मुकाबले जीते हैं।
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में इंग्लैंड को पीटने के बाद अब अफगानिस्तान का अगला टारगेट ऑस्ट्रेलिया है। सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए ये मैच जीतना दोनों टीमों के लिए अहम है। शुक्रवार, 28 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत से पहले अफगानिस्तान के हेड कोच जोनाथन ट्रॉट ने हुंकार भरी है। इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने कंगारुओं को ललकारते हुए कहा कि अब अफगान को कोई टीम हल्के में नहीं ले सकती है।
अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने क्या कहा?
आईसीसी टूर्नामेंट में इंग्लैंड को दो बार हराने के बाद अफगानिस्तान के खिलाड़ियों की खुशी का ठिकाना नहीं है। उनके हेड कोच जोनाथन ट्रॉट भी आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले उन्होंने कहा कि मेरे कोच बनने के बाद अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मुकाबले हुए हैं। इन तीनों मैचों में हमने अच्छा खेल दिखाया है। इसके चलते हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है। ट्रॉट ने कहा कि अब कोई भी टीम अफगानिस्तान को हल्के में नहीं ले सकता। मानो जोनाथन ट्रॉट ये बोलने की कोशिश कर रहे हैं कि अफगानिस्तान अब फ्लावर नहीं बल्कि फायर है।
कब और कहां होगा ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान मैच?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप-बी का समीकरण रोचक हो गया है। साउथ अफ्रीका की टीम के 3 अंक हैं लेकिन उनका नेट रनरेट काफी बेहतर है और इसलिए वो टॉप पर हैं। सेमीफाइनल की रेस में साउथ अफ्रीका के साथ ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान भी है। दोनों टीमों के लिए अगला मुकाबला नॉकआउट जैसा है। अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाई वोल्टेज मैच शुक्रवार, 28 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा।
Advertisement
इब्राहिम जादरान ने रचा इतिहास
इंग्लैंड के खिलाफ मैच में अफगानिस्तान के 23 वर्षीय स्टार इब्राहिम जादरान ने 177 रनों की शानदार पारी खेलकर महफिल लूट ली। 'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी उनकी तारीफ की। जादरान ने शतक ठोककर इतिहास रच दिया। वो चैंपियंस ट्रॉफी में किसी मैच में उच्चतम स्कोर करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा आईसीसी वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में शतक ठोकने वाले वो इकलौते अफगानी खिलाड़ी हैं।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 27 February 2025 at 15:49 IST