अपडेटेड 15 October 2025 at 10:41 IST

AFG vs BAN: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को कहीं का नहीं छोड़ा, 200 रन से रौंदा; राशिद नहीं ये नया गेंदबाज बना काल

Afghanistan vs Bangladesh: अपना दूसरा ही इंटरनेशनल मैच खेल रहे बिलाल सामी बांग्लादेशी बल्लेबाजों के लिए काल बने। उन्होंने 7.1 ओवर में 33 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला पंजा खोला। बांग्लादेश को हराकर अफगानिस्तान ने वो कारनामा किया जो किसी टीम ने नहीं किया था।

Follow : Google News Icon  
Afghanistan beat Bangladesh in 3rd odi clinch series three nill bilal sami takes fifer
अफगानिस्तान ने बांग्लादेश का किया सफाया, बिलाल सामी ने खोला पंजा | Image: @ACBofficials/X
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

Afghanistan vs Bangladesh: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में 200 रनों से जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया। इसके साथ ही अफगान टीम ने तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया। मंगलवार को अबू धाबी में खेले गए तीसरे वनडे में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 293 रन खड़ा किया। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 100 का आंकड़ा भी नहीं पार कर सकी और 93 रनों पर ढेर हो गई।

अपना दूसरा ही इंटरनेशनल मैच खेल रहे बिलाल सामी बांग्लादेशी बल्लेबाजों के लिए काल बने। उन्होंने 7.1 ओवर में 33 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला पंजा खोला। बांग्लादेश को हराकर अफगानिस्तान ने वो कारनामा किया जो किसी टीम ने नहीं किया था। रनों के लिहाज से ये अबू धाबी में किसी टीम की सबसे बड़ी जीत है।

अफगानिस्तान ने बांग्लादेश का किया सफाया

भारत के बाद अफगानिस्तान एशिया की दूसरी सबसे सफल टीम बनते जा रही है। एकदिवसीय क्रिकेट में ये अफगानिस्तान की लगातार 5वीं सीरीज जीत है। बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में ओपनर इब्राहिम जादरान ने 95 रनों की शानदार पारी खेली। इसके बाद अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने बल्ले से तहलका मचाते हुए 37 गेंदों पर 62 रन बनाए। 167.57 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए नबी ने 4 चौके और 5 छक्के जड़े।

23 रन पर गिरे 7 विकेट

बांग्लादेश की बर्बादी का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने महज 23 रन पर 7 विकेट खो दिए। 70 के स्कोर पर उनका चौथा विकेट गिरा और फिर पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। बांग्लादेश की टीम 93 रन पर ऑल आउट हो गई। अफगानिस्तान की तरफ से बिलाल सामी ने 5 और स्टार स्पिनर राशिद खान ने 3 विकेट झटके।

Advertisement

3-0 से सीरीज पर कब्जा

ODI क्रिकेट के इतिहास में ये अफगानिस्तान की दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इस सीरीज में अफगान की टीम बांग्लादेश पर पूरी तरह से हावी दिखी और टी20 शृंखला में मिली हार का बदला लिया। तीसरे वनडे में 5 विकेट लेकर तहलका मचाने वाले बिलाल सामी को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। 

इसे भी पढ़ें: जब टीम इंडिया हारेगी तो... गौतम गंभीर को अपने लिए अलग से क्यों चाहिए कोच? ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले बड़ा बयान

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 15 October 2025 at 10:41 IST