अपडेटेड 18 October 2025 at 09:47 IST

कहीं का नहीं रहेगा पाकिस्तान... भारत के बाद अफगानिस्तान ने की 'क्रिकेट स्ट्राइक', राशिद खान ने दिखाई औकात!

Afghanistan Cricket Board: भारत के बाद अब अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने से मना कर दिया है। ACB ने बयान में कहा कि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के साथ आगामी त्रिकोणीय टी-20 सीरीज में भाग लेने से हटने का निर्णय लिया है।

Follow : Google News Icon  
afghan cricketers killed as afghanistan cricket board cricket strike on pakistan rashid khan slams
पाकिस्तान पर एक और 'क्रिकेट स्ट्राइक' | Image: @ACBofficials/X

Pakistan Airstrikes On Afghanistan: पाकिस्तान ने एक बार फिर दुनिया को अपनी बुजदिली का परिचय दिया है। अफगानिस्तान के साथ सीजफायर पर सहमति के दो दिन बाद ही पाक ने तालिबान पर एयरस्ट्राइक किए, जिसमें कई बेगुनाह लोगों की मौत हो गई। पाकिस्तानी हवाई हमले में अफगान के 3 युवा क्रिकेटर्स की भी जान चली गई।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों की मौत पर दुख जाहिर करते हुए बड़ा फैसला लिया है। ACB ने एक बयान जारी कर कहा कि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड, पक्तिका प्रांत के उरगुन जिले के बहादुर क्रिकेटरों की दुखद शहादत पर गहरा दुख और शोक व्यक्त करता है, जिन्हें आज शाम पाकिस्तानी शासन द्वारा किए गए कायरतापूर्ण हमले में निशाना बनाया गया।

पाकिस्तान पर एक और 'क्रिकेट स्ट्राइक'

भारत के बाद अब अफगानिस्तान ने भी पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने से मना कर दिया है। ACB ने बयान में कहा कि इस दुखद घटना के प्रतिक्रियास्वरूप तथा पीड़ितों के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के साथ आगामी त्रिकोणीय टी-20 सीरीज में भाग लेने से हटने का निर्णय लिया है, जो नवंबर के अंत में खेली जानी है।

पाकिस्तान पर बरसे राशिद खान

पाकिस्तान की इस कायराना हरकत के बाद दुनियाभर में उनकी थू-थू हो रही है। अफगान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान ने भी पाक को उसकी औकात दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। राशिद ने अपने X अकाउंट पर लिखा, ''अफगानिस्तान पर हाल ही में हुए पाकिस्तानी हवाई हमलों में नागरिकों की जान जाने से मुझे गहरा दुख हुआ है। यह एक ऐसी त्रासदी है जिसमें महिलाओं, बच्चों और उन महत्वाकांक्षी युवा क्रिकेटरों की जान चली गई, जो विश्व मंच पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का सपना देखते थे।''

Advertisement

राशिद खान ने आगे लिखा कि अनमोल निर्दोष लोगों की क्षति के मद्देनजर, मैं पाकिस्तान के खिलाफ आगामी मैचों से हटने के एसीबी के फैसले का स्वागत करता हूं। मैं इस कठिन समय में अपने लोगों के साथ हूं, हमारी राष्ट्रीय गरिमा सबसे पहले आनी चाहिए।

भारत भी कर चुका है 'क्रिकेट स्ट्राइक'

बता दें कि अफगानिस्तान से पहले भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बाइलेटरल सीरीज में खेलने से मना किया था। सरकार ने स्पष्ट रूप से कहा कि हम पाक के खिलाफ बाइलेटरल में हिस्सा नहीं लेंगे। हालांकि, आईसीसी और मल्टी नेशनल टूर्नामेंट में दोनों देशों का आमना-सामना होगा। हाल ही में हुए एशिया कप 2025 में भारत ने तीन बार पाकिस्तान को रौंदा, लेकिन मैच खत्म होने के बाद पाक खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। सूर्यकुमार यादव की टीम ने फाइनल जीतने के बाद मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी लेने से भी इनकार कर दिया था। इस फैसले के बाद नकवी बौखला गए और ट्रॉफी लेकर मैदान से चले गए थे।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ने फिर की एयरस्ट्राइक, अफगानिस्तान के क्रिकेटरों पर दागे बम; 3 खिलाड़ियों की मौत से टूटे राशिद खान

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 18 October 2025 at 09:47 IST