अपडेटेड 9 June 2025 at 14:05 IST
6,6,6,6,6... कहीं का नहीं रहा इंग्लैंड का नंबर-1 गेंदबाज, वेस्टइंडीज के दो 'बाहुबली' बल्लेबाजों ने कूटे इतने रन
ENG vs WI: आदिल रशीद इस समय दुनिया के दूसरे सबसे बेस्ट स्पिनर हैं। ICC टी20 रैंकिंग में वो चौथे स्थान पर हैं। हालांकि, एक ओवर में पांच छक्के सहित 31 रन खाने के बाद उनके नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
- खेल समाचार
- 3 min read

ENG vs WI 2nd T20I: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच को इंग्लैंड ने भले ही 4 विकेट से जीत लिया, लेकिन टीम के नंबर-1 स्पिनर आदिल रशीद इस मुकाबले को जल्द से जल्द भूलना चाहेंगे। ब्रिस्टल में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज के दो धाकड़ बल्लेबाज जेसन होल्डर और रोमारियो शेफर्ड ने इंग्लिश स्पिनर के एक ओवर में 31 रन कूट दिए। इस ओवर में होल्डर और शेफर्ड ने मिलकर 5 लंबे-लंबे छक्के जड़े।
एक समय के लिए तो ऐसा लगा कि आदिल रशीद के नाम T20I का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। इससे पहले भारत के पूर्व स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह ने इंग्लैंड के ही स्टुअर्ट ब्रॉड की धज्जियां उड़ाते हुए एक ओवर में लगातार 6 छक्के जड़कर क्रिकेट की दुनिया में सनसनी मचा दी थी। अब आदिल रशीद T20I में स्टुअर्ट ब्रॉड के बाद एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले दूसरे इंग्लिश गेंदबाज बन गए हैं।
होल्डर- शेफर्ड ने आदिल रशीद को किया बर्बाद
ये नजारा वेस्टइंडीज की बैटिंग पारी के 19वें ओवर में देखने को मिला। इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक ने आदिल रशीद के हाथ में गेंद थमाई जिन्होंने इससे पहले 3 ओवर में 28 रन देकर एक विकेट झटके थे। पहली तीन गेंदों पर जेसन होल्डर ने प्रहार करते हुए हैट्रिक छक्के जड़े। इसके बाद चौथी गेंद पर उन्होंने सिंगल लिया। आदिल रशीद ने थोड़ी राहत की सांस ली ही थी कि रोमारियो शेफर्ड उनपर टूट पड़े। अगली दो गेंदों पर उन्होंने आसमानी छक्का जड़कर इस ओवर में कुल 31 रन लूट लिए।
आदिल रशीद के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड
बता दें कि आदिल रशीद इस समय दुनिया के दूसरे सबसे बेस्ट स्पिनर हैं। ICC टी20 रैंकिंग में वो चौथे स्थान पर हैं। हालांकि, एक ओवर में पांच छक्के सहित 31 रन खाने के बाद उनके नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। आदिल रशीद अब इंग्लैंड की तरफ से एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। पहले नंबर पर अभी भी स्टुअर्ट ब्रॉड का नाम है।
Advertisement
T20I में इंग्लैंड के लिए सबसे महंगा ओवर
36 रन- स्टुअर्ट ब्रॉड vs भारत
31 रन- आदिल रशीद vs वेस्टइंडीज (2025)
30 रन- सैम करन vs वेस्टइंडीज
30 रन- सैम करन vs ऑस्ट्रेलिया
30 रन- लियाम लिविंगस्टोन vs वेस्टइंडीज
ENG vs WI: इंग्लैंड ने 2-0 की बनाई अजेय बढ़त
इंग्लैंड ने लगातार दो मैचों में जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इससे पहले हैरी ब्रूक की टीम ने पहले टी20 में भी वेस्टइंडीज को बुरी तरह हराया था। सीरीज का आखिरी मुकाबला मंगलवार (10 जून) को साउथेम्प्टन में खेला जाएगा।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 9 June 2025 at 14:05 IST