अपडेटेड 8 July 2024 at 18:35 IST
कोहली-रोहित जैसा ही है गिल-अभिषेक का ब्रोमांस, जिम्बाब्वे को धूल चटाकर 24 घंटे में किया शानदार कमबैक
अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़ और रिंकू की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत भारत ने दूसरे टी20 मुकाबले में जिम्बाब्वे को 100 रनों से हराकर 24 घंटे के अंदर बदला ले लिया।
- खेल समाचार
- 3 min read

Abhishek-Shubman Bromance: जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के आगाज होने के साथ ही टीम इंडिया ने पहला मैच गंवा दिया। दूसरे टी20 मुकाबले में कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन गिल 2 रन बनाकर ही आउट हो गए। इसके बाद क्रीज पर आए ऋतुराज गायकवाड़ और पहले से मौजू थे अभिषेक शर्मा।
अभिषेक शर्मा ने दूसरे टी20 मुकाबले में अपना आईपीएल वाला तूफानी अंदाज दिखाया। शर्मा जी के बेटे ने 46 गेंदों पर 7 चौके और 8 छक्के की मदद से अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ा। अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़ और रिंकू सिंह की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत टीम इंडिया ने दूसरे टी20 मुकाबले में जिम्बाब्वे को 100 रनों से हराकर 24 घंटे के अंदर बदला पूरा कर लिया। अभिषेक जब आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम की ओर जा रहे थे तो कप्तान गिल ने उनका खास अंदाज से स्वागत किया।
अभिषेक-गिल का ब्रोमांस
अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी देखकर हर भारतीय का दिल खुशी से झूम उठा। अभिषेक के पावर हिटिंग छक्के देखकर सभी को एक पल को रोहित शर्मा की याद आ गई। अभिषेक शतक पूरे करने के बाद जब आउट होकर वापस पवेलियन आए तो उनके कप्तान और उनके दोस्त शुभमन गिल ने पूरी गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। सोशल मीडिया पर गिल और शर्मा की ये फोटो तेजी से वायरल हो रही है।
रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारतीय फैंस को इस बात की चिंता था कि टीम में अब उनकी जगह कैसी जोड़ी आएगी। जिम्बाब्वे के खइलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में भले शुभमन गिल का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर पाया पर ये बात तो हम सब को पता है कि गिल के बल्ले में भी कम आग नहीं है।
Advertisement
गिल ने की अभिषेक और ऋतुराज की सराहना
मैच के बाद शुभमन ने अभिषेक शर्मा और रुतुराज गायकवाड़ की जमकर तारीफ की। खास तौर से अभिषेक शर्मा के लिए तो शुभमन दिल खोल कर रख दिया। जिस तरह टी20 विश्व कप के फाइनल में रोहित और विराट के बीच ब्रोमांस देखने को मिला था। ऐसा ही कुछ शुभमन ने अपनी बतों से अभिषेक के लिए जाहिर किया। मैच के शुभमन ने कहा, 'बहुत खुशी है, जीत की राह पर वापसी करना शानदार है। अभिषेक और रुतु जिस तरह से बल्लेबाजी की, खासकर पावरप्ले में गेंद घूम रही थी, ऐसे में ये आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने शानदार पारी खेली।'
टीम इंडिया को पहले टी20 मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में मिली हार को लेकर शुभमन ने गिल ने कहा, 'कल का मैच दबाव संभाल ना पाने के बारे में था, यह एक युवा टीम है और कई खिलाड़ी अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए नए हैं। पहले मैच में दबाव होना वास्तव में अच्छा रहा, इससे हमें पता चल गया कि इस मैच में क्या उम्मीद करनी है। अब हमारे पास तीन मैच बाकी हैं और हम उनके लिए उत्साहित हैं। विकल्प होना ना होने से बेहतर होता है।'
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 8 July 2024 at 18:23 IST