अपडेटेड 25 January 2025 at 16:05 IST

अभिषेक चोटिल, कौन करेगा संजू सैमसन के साथ ओपनिंग; शमी की होगी टीम में वापसी? चेन्नई में भारत की प्लेइंग 11 में होगा बदलाव

चेन्नई में होने वाले दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकता है। क्या शमी की होगी वापसी और कौन करेगा सैमसन के साथ ओपनिंग?

Follow : Google News Icon  
India Playing XI
India Playing XI | Image: X/ BCCI

IND vs ENG Playing XI: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले से ठीक एक दिन पहले टीम इंडिया के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा जिन्होंने पहले टी20 यानी कोलकाता में तूफानी पारी से कोहराम मचाया था वे इस मैच में शायद न खेले।

अभिषेक की जगह किसी और खिलाड़ी को संजू सैमसन के साथ ओपनिंग के लिए उतरना होगा। इसके लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में किसी खिलाड़ी की एंट्री देखने को मिल सकती है। इसी के साथ ऐसा माना जा रहा है कि चेन्नई टी20 में भारतीय प्लेइंग 11 में मोहम्मद शमी की वापसी भी हो सकती है। भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे टी20 मुकाबले के लिए क्या होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन?

संजू सैमसन के साथ कौन होगा ओपनिंग पार्टनर?

चेपॉक स्टेडिम की पिच पर स्पिनरों को ज्यादा मदद मिलती है। ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में पहला बदलाव ये देखने को मिल सकता है कि अभिषेक शर्मा की जगह टीम में वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया जा सकता है। क्योंकि वे बॉलिंग के साथ-साथ बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। वॉशिंगटन सुंदर घरेलू क्रिकेट में चेन्नई की ओर से खेलते हुए ओपनिंग कर चुके हैं। तो ऐसे में उन्हें आज संजू सैमसन के साथ ओपनिंग ऑप्शन के लिए भेजा जा सकता है।

क्या मोहम्मद शमी की होगी प्लेइंग 11 में वापसी?

बात करें मोहम्मद शमी की वापसी की तो चेन्नई टी20 मुकाबले से पहले इस तेज गेंदबाज को नेट्स पर जमकर अभ्यास करते देखा गया था। शमी पिछले 14 महीने से इंटरनेशनल क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं है। उन्होंने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में खेला था। हालांकि ये देखने वाली बात होगी कि शमी चेन्नई टी20 में टीम का हिस्सा होते हैं या नहीं क्योंकि अभी उनकी स्थिति पर कोई अपडेट नहीं आया है।

Advertisement
Uploaded image

किसकी जगह खेल सकते हैं शमी?

बात करें टीम में गेंदबाजी एक्शन की तो स्पिन में कप्तान सूर्यकुमार यादव वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई की जोड़ी के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे। अगर शमी फिट साबित होते हैं तो नीतीश रेड्डी की जगह उन्हें मौका दिया जा सकता है।

Uploaded image

कैसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन:

संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा/ वॉशिंगटन सुंदर, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, नितीश रेड्डीय मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती

Advertisement

दूसरे टी20 मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11

बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेट कीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: कोलकाता में हार के बाद इंग्लैंड ने दूसरे टी20 के लिए किया टीम की प्लेइंग 11 का एलान, इस खिलाड़ी की हुई छुट्टी

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 25 January 2025 at 16:05 IST